Move to Jagran APP

आसनसोल-झाझा रेलखंड के बीच होगा मेगा ब्लॉक, 10 घंटे आवागमन होगा बाधित; ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

Bihar Train News आसनसोल रेलमंडल के झाझा-आसनसोल खंड में ब्रिज संख्या 623 (नवापत्रा और मथुरापुर स्टेशन के बीच) मरम्मती कार्य के कारण अप-मेन लाइन पर 21 अप्रैल (रविवार) को सुबह 0600 बजे से शाम 400 बजे तक कुल 10 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस मेगा ब्लॉक के कारण कई गाड़ियां रद्द कई का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।

By Arvind Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 18 Apr 2024 05:19 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 05:19 PM (IST)
आसनसोल-झाझा रेलखंड के बीच होगा मेगा ब्लॉक, 10 घंटे आवागमन होगा बाधित

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। अगर आप लग्न मुहूर्त के इस मौसम में रेल यात्रा को सोच रहें है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। आसनसोल रेलमंडल के झाझा-आसनसोल खंड में ब्रिज संख्या 623 (नवापत्रा और मथुरापुर स्टेशन के बीच) मरम्मती कार्य के कारण, अप-मेन लाइन पर 21 अप्रैल (रविवार) को सुबह 06:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कुल 10 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा।

loksabha election banner

इस मेगा ब्लॉक के कारण कई गाड़ियां रद्द, कई का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। विदित हो की इस ब्रिज में बीते 14 अप्रैल को भी डाउन लाइन में कार्य को अंजाम दिया गया था। इस आशय की जानकारी आसनसोल पीआरओ ने गुरुवार को दी।

इन गाड़ियों को किया जाएगा रद्द

  • 03681 आसनसोल - जसीडीह। विदित हो की यह गाड़ी जसीडीह से 03769 बनकर झाझा आती है और पुनः 03770 बनकर बैद्यनाथधाम लौटती है। चूंकी 03681 के रद्द होने से 03769 अप और 03770 डाउन भी रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा

  • 12304 नई दिल्ली - हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय - धनबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 12326 नागलडैम - कोलकाता गुरुमुखी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय - धनबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 13331 - 32 धनबाद - पटना - धनबाद एक्सप्रेस को धनबाद, गया, पटना और पटना, गया,धनबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 12317 कोलकाता - अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस को आसनसोल - धनबाद - गया - पं.दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 22197 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को आसनसोल - धनबाद - गया - पं.दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलाई जाएगी।

इन गाड़ियों को संक्षिप्त समापन और आरंभ होगा

  • 13508 गोरखपुर - आसनसोल एक्सप्रेस जसीडीह में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी।
  • 18183 - 84 टाटानगर - बक्सर - टाटानगर एक्सप्रेस को आसनसोल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जायेगा और वापसी में आसनसोल से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ किया जायेगा (यह गाड़ी मोटे तौर पर आसनसोल - बक्सर के बीच परिचालन सेवा रद रहेगी।
  • 17321 वास्को डी गामा - जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस मधुपुर में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी।

ये भी पढ़ें- Raxaul Hyderabad Train: जून तक चलेगी रक्सौल-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

ये भी पढ़ें- दानापुर-सिकंदराबाद और नई दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.