Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Raxaul Hyderabad Train: जून तक चलेगी रक्सौल-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 05:01 PM (IST)

    गाड़ी संख्या- 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से अब 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी। जबकि गाड़ी संख्या- 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचानक किया जाएगा। दोनों स्पेशल ट्रेनों में 3एसी का 01 कोच शयनयान के 04 साधारण श्रेणी के 17 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।

    Hero Image
    जून तक चलेगी रक्सौल-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

    मोतिहारी, संवाद सहयोगी। पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मियों की छुट्टी के मद्देनजर यात्रियों के सुविधा के लिए रक्सौल से सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया है।

    ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ एवं स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार जून माह तक के लिए किया है। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी हाजीपुर वीरेंद्र कुमार ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन

    उन्होंने बताया है कि गाड़ी संख्या- 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से अब 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी। जबकि गाड़ी संख्या- 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचानक किया जाएगा।

    दोनों स्पेशल ट्रेनों में 3एसी का 01 कोच, शयनयान के 04, साधारण श्रेणी के 17 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।

    हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन

    वहीं, गाड़ी संख्या- 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से अब 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी। जबकि गाड़ी संख्या-07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 02 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी।

    हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 2एसी का 02 कोच, 3एसी के 06 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे।

    ये भी पढ़ें- दानापुर-सिकंदराबाद और नई दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

    ये भी पढ़ें- Indian Railways: मुम्बई सेंट्रल-कटिहार के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, पढ़ें रूट और टाइम टेबल से जुड़ी पूरी खबर