Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui Crime: जमीन के विवाद में 'धांय-धांय' से दहशत, जमुई में चले लाठी-डंडे; गोलीबारी का वीडियो भी आया सामने

    बिहार के जमुई जिले में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और जमकर गोलीबारी भी हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर भागते हुए पत्थरबाी करते नजर आ रहे हैं। बताया गया है कि फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Manikant Singh Edited By: Yogesh Sahu Updated: Sun, 08 Dec 2024 07:22 PM (IST)
    Hero Image
    जमुई में फायरिंग का वीडियो हो रहा वायरल।

    संवाद सहयोगी, जमुई। बिहार के जमुई में नगर थाना क्षेत्र के लगमा गांव में शनिवार की देर शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव और जमकर फायरिंग होने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा हे कि इस दौरान करीब 15 राउंड से भी अधिक फायरिंग की गई है।

    लंबे समय से चल रहा दो पक्षों में जमीन का विवाद

    जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि लगमा गांव में दो पक्षों में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी दौरान खेत जोतने को लेकर शनिवार को भी दोनों पक्षों में झड़प हुई थी।

    इसके बाद देर शाम दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर पथराव कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी। घटना को लेकर एक पक्ष की सुलेखा देवी ने बताया कि शाम 8:40 बजे वह अपने घर पर थीं।

    इस दौरान धर्मेंद्र रावत, जितेंद्र रावत, रंजीत रावत, रवि रावत, कन्हैया रावत, निकेश कुमार सहित अन्य लोग ईंट-पत्थर से घर पर हमला कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने गोलीबारी भी की।

    घर छोड़कर भागे एक पक्ष के लोग

    उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी लोग घर छोड़कर भाग गए, जिस कारण कोई हताहत नहीं हुआ। सुलेखा ने लगभग एक दर्जन राउंड गोलीबारी किए जाने की बात कही है।

    वहीं, दूसरे पक्ष से भी मामले में आवेदन देकर केस दर्ज कराया गया है । घटना के बाद देर रात पुलिस की टीम लगमा गांव पहुंची और मामले की छानबीन की।

    क्या कह रही पुलिस

    थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की भी जांच कराई जा रही है। इधर, गोलीबारी की घटना के बाद लगमा गांव में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है।

    अवैध बालू लदा टीपर जब्त, चालक फरार

    इधर, बरहट में एक अन्य घटना में खनन विभाग की टीम और मलयपुर थाना पुलिस ने एक टीपर को जब्त किया है। टीपर में अवैध बालू लदा था। हालांकि, इस दौरान टीपर का चालक अंधरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

    बताया जाता है खनन निरीक्षक मिथुन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मलयपुर के रास्ते अवैध बालू लदे वाहन का परिचालन हो रहा है। सूचना मिलते ही खनन निरीक्षक मिथुन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

    टीम में मलयपुर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास कुमार, एएसआई प्रेमरंजन राय सहित मलयपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। टीम ने बाबा ढाबा के समीप छापेमारी कर टीपर को जांच के लिए रोका।

    इसी दौरान पुलिस को देख टीपर चालक गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर भाग निकला। जांच के बाद अवैध बालू लदे होने की पुष्टि पर वाहन को जब्त कर थाने लाया गया।

    खनन निरीक्षक मिथुन कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदे रहने के कारण मलयपुर थाना में गाड़ी मालिक और चालक पर खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन किसी भी हाल में होने नहीं दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Crime: हथियार की डील करने यूपी से आया वकील गिरफ्तार, पुलिस ने जाल बिछाकर निकाल दी हेकड़ी

    5 साल की बच्ची का अपहरण कर मां के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा