Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: झाझा-जमुई रेलखंड पर ट्रैक्शन तार में आई खराबी, 5 घंटे तक रुकी रहीं दर्जनों ट्रेनें

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 10:47 AM (IST)

    Indian railway झाझा-जमुई रेलखंड के गिद्धौर-चौरा के बीच रात लगभग 12.30 बजे ट्रैक्शन तार में खराबी आ गई। इस वजह से सुबह 525 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस पैसेंजर और मालगाड़ी अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं। अप लाइन पर परिचालन प्रारंभ होने के बाद पंजाब मेल एक्सप्रेस गिद्धौर स्टेशन से चली। इसके बाद झाझा स्टेशन से गंगासागर सहित अन्य ट्रेनें चलीं।

    Hero Image
    झाझा-जमुई रेलखंड के गिद्धौर-चौरा के बीच ट्रैक्शन तार में आई खराबी

    संवाद सूत्र, झाझा(जमुई)। Bihar Train News: बुधवार की देर रात झाझा-जमुई रेलखंड के गिद्धौर-चौरा के बीच ट्रैक्शन तार में अचानक खराबी आने से अप लाइन का परिचालन पांच घंटे के लिए ठप हो गया। इसकी वजह से रेलवे के पदाधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक में अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर

    इस बीच एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं और परिचालन पर असर पड़ा। पंजाब मेल एक्सप्रेस जहां गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

    वहीं झाझा स्टेशन पर 13185 गंगासागर एक्सप्रेस एवं 12333 विभूति एक्सप्रेस लगभग पांच घंटा तक खड़ी रही। इस दौरान रेल यात्री हलकान रहे।

    ट्रैक्शन तार में आई खराबी

    रेलवे पदाधिकारी ट्रैक्शन तार की खामियों को खोजने में लगे रहे। बताया जाता है कि रात करीब 12:30 बजे झाझा स्टेशन के अप लाइन से 13007 अप पंजाब मेल एक्सप्रेस को सिगनल दिया गया, ट्रेन झाझा से चली। इस बीच झाझा और जमुई की ओर से पावर का चार्ज हुआ, लेकिन गिद्धौर स्टेशन में ट्रेक्शन तार में पवार चार्ज नहीं हुआ।

    गिद्धौर स्टेशन पर खड़ी पंजाब मेल एक्सप्रेस।

    गिद्धौर स्टेशन पर रुकी पंजाब मेल

    पंजाब मेल एक्सप्रेस झाझा से चलने के बाद दादपुर सहित आगे तक ठीक से चली। गिद्धौर स्टेशन के पहुंचते ही पवार नहीं मिलने से स्टेशन पर जा रुकी। गिद्धौर स्टेशन प्रबंधक ने इसकी सूचना रेलवे के वरीय अधिकारी को दी। झाझा टिआरडी के पदाधिकारी जांच करने में लग गए।

    गिद्धौर-चौरा के बीच पोल संख्या 379/7 के पास ट्रेक्शन तार के नीचे लगी चिमनी पत्थर का बना स्टूलेटर में खराबी पकड़ी गई, जिसको बदला गया।

    गुरुवार की सुबह 5:25 बजे अप लाइन का परिचालन प्रारंभ हुआ। पहली ट्रेन पंजाब मेल एक्सप्रेस गिद्धौर स्टेशन से चली। इसके बाद झाझा स्टेशन से गंगासागर, विभूति सहित अन्य एक्सप्रेस को खोला गया।

    रात में डरे सहमे रहे रेल यात्री

    जसीडीह -किऊल रेलखंड पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में पड़ता है। अचानक उस रेलखंड पर परिचालन ठप हो जाने से जंगली क्षेत्र के स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन घंटों खड़ी रहीं, इसकी वजह से रेल यात्री किसी अप्रिय घटना को लेकर डर से सहमे हुए थे।

    रात में पांच घंटे तक कई ट्रेनों को नारगंजो, घोड़पारन, सिमुतला, गिद्धौर स्टेशन पर खड़ा किया गया। रेल यात्री ट्रेन की जानकारी के लिए मोबाइल से रेलवे के टोल फ्री नंबर पर फोन करते रहे। जब सुबह हुई ओर ट्रेन स्टेशन से आगे बढ़ी तब यात्रियों ने राहत का सांस ली।

    कई एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशन पर रही खड़ी

    अप लाइन में आई खराबी से गिद्धौर स्टेशन पर 13005 अप पंजाब मेल, झाझा स्टेशन पर 12333 विभूति एवं 13185 गंगासागर, नारगंजो में 15027 मौर्य एक्सप्रेस सहित 12351 हावड़ा-राजेंद्रनगर, 18181 टाटा - ताबे एक्सप्रेस आदि ट्रेन विभिन्न स्टेशन पर खड़ी रही।

    गिद्धौर-चौरा स्टेशन के बीच ट्रेक्शन तार में टेक्निकल खराबी आने से पांच घंटा से अधिक अप लाइन का परिचालन ठप हुआ था, जिसको ठीक कर सुबह 5:25 बजे परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है। - रवि गुप्ता, ट्रैफिक निरीक्षक झाझा।

    ये भी पढ़ें

    Indian Railways: नवरात्रि से पहले रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, मैहर में रुकेंगी पांच जोड़ी ट्रेनें; देखें लिस्ट

    Train News: चक्रधरपुर रेल डिवीजन से गुजरने वाली 58 एक्सप्रेस ट्रेनें रद, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट