Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: 60000 रुपये की घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 03:11 PM (IST)

    जमुई जिले के खैरा प्रखंड में एक राजस्व कर्मचारी को निगरानी टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की जिसमें राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार ने जमीन के परिमार्जन के बदले 70 हजार रुपये की घूस की मांग की थी। मिथिलेश कुमार सिंह की शिकायत पर 60 हजार रुपये लेते हुए आशीष को गिरफ्तार किया गया। आगे की कार्रवाई जारी है।

    Hero Image
    पुलिस हिरासत में खैरा प्रखंड के कर्मचारी आशीष कुमार। जागरण

    संवाद सहयोगी, जमुई। जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत एक राजस्व कर्मचारी को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एक शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई की है। जमीन के परिमार्जन के बदले राजस्व कर्मचारी ने 70 हजार रुपये घूस की डिमांड की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैरा अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को विजिलेंस की टीम अपने साथ लेकर गई है।

    क्या है पूरा मामला?

    बताया गया कि खैरा प्रखंड क्षेत्र के केंडीह गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने निगरानी के पास रिश्वतखोरी से जुड़ी शिकायत की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए निगरानी की टीम ने गुरुवार को खैरा स्थित पंचायत भवन में 60 हजार रुपये लेते राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

    मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने जमीन के परिमार्जन के लिए आवेदन किया था। इसके बदले राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार ने उनसे 70 हजार रुपये की मांग की थी।

    इसकी सूचना उन्होंने निगरानी को दी और गुरुवार को 60 हजार रुपये लेते हुए आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब निगरानी द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: केस में पैरवी के लिए 75000 रुपये लेते दारोगा गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई