Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नीतीश का होना है कार्यक्रम, निरीक्षण करने गए दो बड़े अफसरों के बीच हुई मारपीट; DM बोलीं -जानकारी नहीं

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 10:44 PM (IST)

    गरही डैम के पास मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे दो अधिकारी आपस में भिड़ गए। मारपीट में घायल हुए कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया। मारपीट के बाद दोनों पक्ष गरही थाना पहुंच गया। थाने में दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार शास्त्री ने दोनों ओर से आवेदन मिलने की बात को स्वीकार किया है।

    Hero Image
    जमुई में कार्यपालक अभियंता और अनुमंडल पदाधिकारी के बीच मार-पीट। (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, जमुई। गरही डैम के पास मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे दो अधिकारी आपस में ही भिड़ गए और इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।

    दोनों के बीच हुई मारपीट का मामला थाना तक पहुंच गया और दोनों पक्ष ने थानाध्यक्ष के समक्ष आवेदन भी दे दिया है। 

    चिकित्सीय परीक्षण के लिए एक पक्ष के अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। हालांकि कैमरे के सामने उन्होंने सब कुछ सामान्य होने की बात कह कर मामले को तूल देने से रोकने की कोशिश की है।

    जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने भी ऐसे किसी विवाद की जानकारी से अभिज्ञता प्रकट किया है। इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी।

    आपस में भिड़े दो अधिकारी

    वहां आवश्यक दिशा निर्देश के पश्चात जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी वापस लौट गए, लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य कई अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर ही चल रहे कार्यों का अवलोकन कर रहे थे।

    इस बीच किसी बात को लेकर खैरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार चक्रवर्ती सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार से भिड़ गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी का पक्ष लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पर थप्पड़ जड़ दिया।

    इसके बदले में कार्यपालक अभियंता ने उनपर जवाबी हमला किया। इस बीच कार्यपालक अभियंता के एक सहयोगी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो कमरे में कैद कर लिया। इसके बाद तो अनुमंडल पदाधिकारी भागते नजर आए।

    खैरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी की भी अच्छी खासी पिटाई हो गई। वह दूसरे व्यक्ति की गाड़ी से गए थे, जिसका शीशा भी मारपीट में टूट गया है।

    मारपीट के बाद दोनों पक्ष गरही थाना पहुंच गया। थाने में दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार शास्त्री ने दोनों ओर से आवेदन मिलने की बात को स्वीकार किया है।

    कार्यपालक अभियंता ने कराया इलाज

    इधर कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर प्राथमिक इलाज कराया। बताया यह भी जा रहा है कि अंदरूनी चोट की आशंका पर उन्होंने सीटी स्कैन भी कराया है। गर्दन और दाएं हाथ में चोट की बात बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सक ने आराम करने की सलाह दी है। इधर अनौपचारिक बातचीत में अभियंत्रण सेवा के कई अधिकारियों ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि कार्यपालक अभियंता अनुमंडल पदाधिकारी से वरीय अधिकारी होते हैं।

    कार्यपालक अभियंता क्लास वन के अधिकारी हैं जबकि अनुमंडल पदाधिकारी क्लास दो के अधिकारी होते हैं। ऐसे में उनके द्वारा बदसलूकी करना निंदनीय है।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand: भूदान की जमीन पर थानेदार का कब्जा, बाबूलाल ने खोला राज; मुख्य सचिव तक भी पहुंचा पत्र

    यूनिवर्सिटी में शिक्षक ने जन्मदिन पर तलवार से काटा केक, अश्लील गाने पर ठुमके भी लगाए; वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल