Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui: संपत्ति की लालच में पहले मां-पिता पर किया हमला, फिर दहेज उत्पीड़न और अन्य झूठे मुकदमों में फंसाया

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:32 PM (IST)

    जमुई के महाराजगंज निवासी सोनू कुमार ने अपने भाई और भाभी पर संपत्ति हड़पने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया है। सोनू ने एसपी को दिए आवेदन में कहा कि भाई-भाभी परिवार को मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने झूठे केसों की जांच और सुरक्षा की मांग की है।

    Hero Image
    संपत्ति की लालच में पहले मां-पिता पर किया हमला, फिर दहेज उत्पीड़न और अन्य झूठे मुकदमों में फंसाया

    संवाद सहयोगी, जमुई। महाराजगंज निवासी संजय कुमार गुप्ता के पुत्र सोनू कुमार ने अपने बड़े भाई प्रेम चंदन और भाभी भावना कुमारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही बड़े भाई द्वारा किए गए झूठे मुकदमा की जांच करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा है कि वे संपत्ति हड़पने की नीयत से झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं और पूरे परिवार को मानसिक व सामाजिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज, न्यायालय के कागजात, इंजरी रिपोर्ट के साथ आवेदन में सोनू कुमार ने बताया कि वह पिछले दस वर्षों से लुधियाना में रह रहा है और उसके माता-पिता जमुई स्थित पुश्तैनी घर में रहते हैं।

    उसने कहा कि उसके भाई-भाभी बार-बार झूठे एफआइआर दर्ज कर उसे और उसके माता-पिता को दबाव में डालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह लंबित केसों को वापस ले ले और संपत्ति भी उनके नाम कर दी जाए।

    उसने आगे बताया कि लखीसराय जिले के महात्मा गांधी रोड निवासी अशोक साह की पुत्री भावना कुमारी की शादी वर्ष 2021 में शहर के महाराजगंज निवासी संजय कुमार गुप्ता के बड़े पुत्र प्रेम चंदन से हुई थी। इसके बाद से संपत्ति हड़पने के लिए झूठे केस करने, मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और गंभीर षड्यंत्र रची जा रही है।

    प्रेम चंदन एक बाद एक लगातार करता रहा झूठा केस

    पीड़ित ने बताया कि 11 अक्टूबर 2023 को प्रेम चंदन ने पहला झूठा केस दर्ज कराया। इसके बाद 01 जनवरी 2024 को प्रेम चंदन और भावना कुमारी ने मिलकर प्रेम चंदन की मां की हत्या की कोशिश की। इस मामले में प्रेम चंदन को 15 दिन की जेल भी हुई। जेल से रिहा होने के बाद 26 अक्टूबर 2024 को उसने दूसरा झूठा केस दर्ज करवाया। फिर 12 दिसंबर 2024 को अपने पिता की जान लेने की कोशिश की गई।

    इन सबके बाद प्रेम चंदन ने अपनी पत्नी भावना कुमारी से ससुराल वालों पर झूठा दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया जो बाद में न्यायालय में असत्य सिद्ध हुआ। जब माता-पिता ने संपत्ति उसके नाम करने से मना कर दिया तो 02 जुलाई 2025 को भावना से फिर एक झूठा मुकदमा परिवार के सभी सदस्यों पर करवा दिया।

    खुद से सिर में चोट लगाकर किया झूठा एफआईआर

    आवेदन में बताया गया है कि 07 जुलाई 2025 को प्रेम चंदन ने अपने सिर पर खुद चोट पहुंचाई और परिवार पर हमला करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवा दिया। स्वजन का कहना है कि प्रेम चंदन का मकसद अपने पिता, भाई, जीजा और मौसा को जेल भिजवाकर संपत्ति पर कब्जा करना है। आरोप यह भी है कि वह अक्सर 112 नंबर पर झूठी शिकायत कर पुलिस को घर बुलाता है।

    आवेदनकर्ता ने बताया कि भावना कुमारी ने भी एक बार खुद अपने कपड़े फाड़कर ससुराल पक्ष पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाने की कोशिश की थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दंपती न सिर्फ अपने स्वजन को परेशान कर रहे हैं, बल्कि पूरे मोहल्ले के लिए भी मुसीबत बने हुए हैं।

    पीड़ित सोनू कुमार ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उसके विरुद्ध लगातार दर्ज हो रहे झूठे मामलों की जांच कर आरोपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही पीड़ित ने पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है।