Jamui News: पहाड़ पर बना दिया तालाब, पानी की जगह पत्थर ही पत्थर, झोल देख गांव के लोगों का चकराया सिर
Jamui News Today सरकारी राशि के बंदरबांट का अद्भुत नजारा देखना है तो प्रखंड के गंगरा पंचायत अंतर्गत धनियांठीका गांव आइए। जहां आपको मनरेगा विभाग से संचालित हो रहे विकास की योजनाओं का एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। बताया जाता है कि गंगरा पंचायत का वार्ड नंबर तीन में पड़ने वाला धनियांठीका गांव जो पूरी तरह से पथरीली पहाड़ी के ऊपरी हिस्से पर बसा है।

संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई)। Jamui News: सरकारी राशि के बंदरबांट का अद्भुत नजारा देखना है तो प्रखंड के गंगरा पंचायत अंतर्गत धनियांठीका गांव आइए। जहां आपको मनरेगा विभाग से संचालित हो रहे विकास की योजनाओं का एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा।
बताया जाता है कि गंगरा पंचायत का वार्ड नंबर तीन में पड़ने वाला धनियांठीका गांव जो पूरी तरह से पथरीली पहाड़ी के ऊपरी हिस्से पर बसा है।
यहां मनरेगा विभाग व कार्य एजेंसी पंचायत समिति गंगरा की ओर से कब्रिस्तान के बगल में योजना संख्या 1/2022/23 से 4 लाख 96 हजार 670 रूपये खर्च कर तालाब का जीर्णोधार कार्य कराया गया है। उस तालाब में पानी की जगह पत्थर ही पत्थर पड़े हैं जो वर्तमान समय में मृत प्राय पड़ा हुआ है।
धनियांठीका वासी रियासत अंसारी,ताजमूल अंसारी,गुलाम अंसारी,आइसा खातून,शबनम खातून,कलीम अंसारी,अहमद अंसारी,कुर्बान अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा विभाग व कार्य एंजेसी द्वारा कब्रिस्तान के बगल में कब इस तालाब का लाखों रूपय खर्च कर जीर्णोद्धार करवा दिया हम ग्रामीणों को पता भी नही चल सका।
जबकि यह इलाका पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण हम सबों को पेयजल का संकट हर हमेशा झेलना पड़ता है। तो इस तालाब में पानी कहां से आएगा।उन्होंने कहा की सरकारी राशि की बंदरबांट करने की नियत से उक्त तालाब का जीर्णोद्धार कार्य इस पहाड़ी क्षेत्र के ऊपरी सतह पर जैसे तैसे करा दिया गया है। खाली पड़े पहाड़ी जमीन को बिना खोदे हो चारो तरफ से मेटल और मोरम से घेर कर तालाब का रूप दे दिया गया है।
धनियांठीका कब्रिस्तान के बगल में गांव वासियों की मांग पर ही उक्त तालाब का जीर्णोद्धार कार्य करवाया गया है।वर्षा होने के बाद उक्त तालाब में लबालब पानी भर जाएगा।
यह भी पढ़ें
Bihar News: बिहार में कब से प्रभावी हो जाएगा नया आरक्षण? अगली नियुक्तियों में कैसे मिलेगा फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।