Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: जमुई जिले में 16 सड़कों का होगा कायाकल्प, प्रशासन ने दी अनुमति; जल्द शुरू होगा निर्माण

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 06:30 PM (IST)

    जमुई जिले के चकाई प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत 16 ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प होगा। इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है और विभाग ने राशि का आवंटन भी कर दिया है। 49 किलोमीटर से अधिक लंबी इन सड़कों के बनने से ग्रामीण इलाकों में विकास को गति मिलेगी और ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।

    Hero Image
    चकाई की 16 सड़कों का होगा कायाकल्प, मिली प्रशासनिक स्वीकृति

    संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। चकाई प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की 16 सड़कों का कायाकल्प होगा। सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत चकाई के ग्रामीण हल्के के 16 सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी की मुहर लगा दिए जाने के बाद जल्दी काम प्रारंभ होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 16 सड़कों का टेंडर भी हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क उन्नयन योजना के तहत बनने वाली 16 सड़कों के लिए विभाग ने राशि का भी आवंटन कर दिया है। अब इन सड़कों का निर्माण से ग्रामीण इलाकों की सूरत बदलेगी।

    साथ ही गांव की रोड कनेक्टिविटी बढ़ेगी और इससे ग्रामीण हलकों में विकास की गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ेगी। वैसे यह सड़क एक किलोमीटर से लेकर छह किलोमीटर लंबाई वाले तक ही हैं, लेकिन बड़ी बात यह है कि छोटी-छोटी सड़कों के बनने से कई गांव के ग्रामीणों की आवागमन सुविधा आसान हो जाएगी।

    खासकर बरसात के दिनों में होने वाले कष्ट और कठिनाइयों से उन्हें निजात मिलेगी। विभाग के मुताबिक, कुल 49 किलोमीटर से अधिक के सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसमें लगभग 33 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का आवंटन हुआ है।

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है उनमें सरौन-बक्शीला रोड से पिपरा तक, बालजोरी से नावाडीह तक, गौरीपुर से चरका तक, चकाई गरभुडीह मोड़ से बिचकोड़वा चकाई बसबूटी रोड तक, दुलमपुर से रंगमटिया तक, रंगनिया से बिंझा तक, एलवन 56 से बदगुंडा तक, बसंतपुर से सलैया तक, सरौन-बक्शीला रोड से बसबसबूटी तक, तिवारीडीह से नारगी तक, सरौन-बक्शीला रोड से दलनीडीह तक, एल 077 से बालजोरी टू पराची तक, सरौन-बक्शीला रोड से पिपरा तक, सरौन-गिरिडीह पीडब्लूडी रोड से लछुआडीह तक, एल वन 65 से कैलीडीह से दुर्गातर तक एवं मतेडीह से पंडरिया तक सड़क उन्नयन का कार्य होगा। उन्नयन के तहत सड़क की चौड़ीकरण एवं सड़क की मरम्मति की जाएगी।