Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui Murder: जमुई में लापता युवक की गला रेतकर हत्या, मौसेरा भाई गिरफ्तार; मां पर भी लगे आरोप

    मलयपुर थाना क्षेत्र के वायरलेस पहाड़ के समीप एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बुधवार की दोपहर पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया है। शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। (फोटो-जागरण)

    By Sanjay Kumar SinghEdited By: Prateek JainUpdated: Wed, 28 Dec 2022 06:03 PM (IST)
    Hero Image
    जांच के लिए घटनास्थल पर जाते एसपी डा शौर्य सुमन।

    बरहट(जमुई), संवाद सूत्र: मलयपुर थाना क्षेत्र के वायरलेस पहाड़ के समीप एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बुधवार की दोपहर पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया है। शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुखासन तेतरिया गांव निवासी वासुदेव यादव के छोटे पुत्र सिंटू कुमार यादव(26) के रूप में हुई है। बदमाशों ने सिंटू के सिर पर पीछे से वार करने के साथ उसके हाथ की नस भी काट दी है। सिंटू मंगलवार की देर रात से गायब था। इसके पूर्व पुलिस ने मृतक की बाइक को बायपास कटौना स्थित भलोटिया प्लांट के समीप सड़क किनारे खेत से बरामद किया था, जिसपर खून के छींटे लगे थे।

    मौसेरे भाई के हाथ पर चोट के निशान

    मामले में पुलिस ने मृतक सिंटू के रिश्ते में लगने वाले पतौना गांव निवासी मौसेरे भाई नवीन यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि नवीन के जूते में भी खून के छीटें लगे थे और हाथ में चोट के निशान थे। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद नवीन की निशानदेही पर शव को वायरलेस पहाड़ पर गड्ढे में पत्ते से ढंका हुआ बरामद किया गया।

    घटना के पर्दाफाश करने और लापता सिंटू की तलाश को लेकर खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया गया था। एसएफएल टीम भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डा शौर्य सुमन, एएसपी अभियान ओमकारनाथ सिंह, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह, एसडीपीओ डा राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

    मां व परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप

    सिंटू की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के मौसेरे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया और शव को भी बरामद कर लिया। घटना में एक नया मोड़ उस वक्त आ गया जब मृतक युवक का साला मलयपुर थाना पहुंचा। उसने साफ तौर पर हत्या का कारण पैसे का लेनदेन बताया और हत्या का आरोप मृतक की मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर लगाया है। उसने यह भी कहा कि सिंटू की हत्या में लगभग 10 लोग शामिल हैं। पुलिस की जांच में यह पता चल जाएगा।

    जमुई एसपी डा शौर्य सुमन ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही हत्याकांड में शामिल मृतक के रिश्ते में मौसेरे भाई को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पत्नी के आवदेन के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Siwan: चुनावी रंजिश में पार्षद प्रत्याशी के बेटे को मारी गोली, वोट के लिए पैसे और पायल बांट रहे थे आरोपी