Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जमुई में 'जीजा जी' Missing के लगे पोस्टर, चिराग पासवान की पार्टी के सांसद की तलाश तेज

    By Anjum AlamEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Wed, 31 Dec 2025 02:03 PM (IST)

    जमुई में सांसद अरुण भारती के लापता होने के पोस्टर मिलने से राजनीतिक हलचल मच गई है। ये पोस्टर केकेएम कॉलेज, रजिस्ट्री ऑफिस और कचहरी चौक पर चिपकाए गए थे ...और पढ़ें

    Hero Image

     सांसद अरुण भारती के लापता होने का पोस्टर

    संवाद सहयोगी, जमुई। राजनीतिक गलियारों में उस वक्त हलचल मच गई जब जमुई के सांसद अरुण भारती के लापता होने का कई पर्चा बुधवार की सुबह शहर के केकेएम कॉलेज के मुख्य द्वार के अलावा रजिस्ट्री ऑफिस और कचहरी चौक के पास चिपका पाया गया। जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता सांसद के चिपके पर्चा का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।  हालांकि फौरन लापता सांसद के चिपके पर्चे को हटा दिया गया है लेकिन इससे पहले तस्वीर मोबाइल में कैद हो चुकी थी। इस तस्वीर पर लोग अलग- अलग प्रतिक्रियाएं भी देने लगे हैं। 

    चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती हैं लापता 

    दरअसल चिपके पर्चों में जमुई लोकसभा क्षेत्र के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती को ‘लापता’ बताया गया है। अरुण भारती केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा हैं। पोस्टर सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और इसे राजनीतिक संदेश से जोड़कर देखा जा रहा है।

    WhatsApp Image 2025-12-31 at 1.40.08 PM

    बताया जा रहा है कि सांसद अरुण भारती पिछले करीब दो महीने से जमुई नहीं आए हैं। वे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के सिलसिले में अंतिम बार जमुई पहुंचे थे। इसके बाद से उनके क्षेत्र में सक्रिय रूप से नजर नहीं आने को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी भी बताई जा रही है।

    arun bharti

    हालांकि, इन पर्चों को किसने और किस उद्देश्य से चिपकाया है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। न ही इस मामले पर सांसद अरुण भारती या उनकी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।