Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: आंबेडकर आवासीय विद्यालय में प्रार्थना के दौरान बेहोश हुईं 4 छात्राएं, एक की हालत गंभीर

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 02:35 PM (IST)

    जमुई के आंबेडकर आवासीय विद्यालय में प्रार्थना के दौरान चार छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। एक छात्रा की हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया है। अन्य तीन छात्राओं का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी छात्राओं को ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस लेने में समस्या हो रही थी।

    Hero Image
    सदर अस्पताल में चल रहा तीन छात्राओं का इलाज, एक पटना रेफर

    संवाद सहयोगी, जमुई। प्रार्थना के दौरान आंबेडकर स्कूल की चार छात्राओं की सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई। उंसके बाद चारो छात्राओं को मौजूद शिक्षक व कर्मियों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, जबकि तीन छात्रा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक छात्रा को किया गया रेफर

    सदर अस्पताल में इलाजरत छात्रा की पहचान पंकज मांझी की पुत्री नंदनी कुमारी, रामरतन पासवान की पुत्री सोनाली कुमारी, दिनेश रविदास की पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है। वहीं रेफर हुई छात्रा की पहचान रविंद्र रविदास की पुत्री सुषमा कुमारी के रूप में हुई है।

    विद्यालय में अफरातफरी का माहौल

    एक साथ अचानक चार बच्चियों की तबीयत बिगड़ने के बाद पूरे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। अन्य छात्राओं के बीच भी दहशत व्याप्त है।

    बताया जाता है कि हमेशा की तरह सोमवार की सुबह भी सभी बच्चियां प्रार्थना में खड़ी थीं। प्रार्थना के दौरान ही अचानक चारों बच्चियां बेहोशी होकर गिर पड़ीं।

    चारों छात्राओं को बेहोश होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से एक को पटना रेफर कर दिया गया। चारों बच्चियों को सांस लेने में शिकायत बताई जा रही है। फिलहाल रेफर हुई छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।

    ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हुईं छात्राएं

    चिकित्सक घनश्याम सुमन ने बताया कि सभी बच्चियों को सांस लेने में समस्या होने की शिकायत पर भर्ती कराया गया है। सभी छात्राओं में ऑक्सीजन की कमी पाई गई है।

    एक को पटना रेफर किया गया है, बाकी तीन बच्चियों की तबीयत में सुधार हुई है। ऑक्सीजन की कमी के कारण की जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़ें

    Bhojpur News: आरा में भीषण गर्मी का प्रकोप, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग; की गईं ये विशेष तैयारियां

    Bihar Weather: भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, 40 डिग्री के पार जाएगा पारा; IMD ने जारी की चेतावनी