Bhojpur News: आरा में भीषण गर्मी का प्रकोप, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग; की गईं ये विशेष तैयारियां
आरा जिले में गर्मी बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। लू से प्रभावित मरीजों के लिए अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाए जाएंगे जहां 24 घंटे स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी अस्पतालों को जरूरी दवाएं और उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। हीट वेव से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, आरा। जिले में जारी गर्मी के सितम का आम जनजीवन पर असर दिखने लगा है। आने वाले दिनों में जिले के तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने का अनुमान है। अत्यधिक गर्मी व इस कारण उत्पन्न हीट वेव से आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे लोगों को गर्मी के मौसम में ज्यादा खतरा
खासकर छोटे बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ अपने अलग-अलग कार्य से घर से बाहर जाने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा राज्य स्वास्थ्य समिति ने संभावित किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए समुचित तैयारी का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है।
इसे लेकर पत्र जारी कर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को जरूरी चिकित्सकीय इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया है।
अस्पतालों में उपलब्ध होगी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा
जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में भीषण गर्मी व लू की वजह से लोगों को होने वाले किसी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के उचित प्रबंधन व उपचार संबंधी सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में जरुरी इंतजाम करने को कहा गया है।
अस्पतालों में भीषण गर्मी से प्रभावित व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने संस्थान में सभी जरूरी दवाओं का प्रयाप्त स्टाक उपलब्ध रखने को कहा गया है।
अस्पतालों में इलाज के लिए होगा डेडीकेटेड वार्ड
जारी निर्देश के अनुसार लू से ग्रसित गंभीर मरीजों के इलाज के प्रमुख संस्थानों में डेडीकेटेड वार्ड बनाए जाएंगे। 24 घंटे चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ वार्ड में प्रतिनियुक्ति किए जाएंगे।
वार्ड में आवश्यक औषधि व उपकरण उपलब्ध रहेंगे। लू पीड़ित व्यक्ति के हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, सांस की गति, दिमागी हालत पर समुचित नजर बना कर रखने का निर्देश संबंधित चिकित्सकों दिया गया है।
बचाव संबंधी उपायों के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक
भीषण गर्मी व लू के मद्देनजर सभी एंबुलेंस में एयर कंडीशन की क्रियाशीलता ऑक्सीजन व आवश्यक उपकरणों के उपलब्धता की समीक्षा कर सभी को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।
अस्पतालों में समुचित प्रकाश, पंखा कूलर, शुद्ध पेयजल व अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने की पहल की जा रही है। भीषण गर्मी व लू से बचाव को लेकर जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश भी जारी पत्र में दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।