जमुई: AK-56 और आधुनिक हथियार के साथ हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
बिहार के जमुई जिले से एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम ने ज्वाइंट अॉपरेशन के तहत एक हार्डकोर नक्सली को AK-56 राइफल,106 गोली,3 डेटोनेटर,2 ग्रेनेड,2 मैगजीन के ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। बिहार पुलिस की एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम ने जमुई के साइया नयाडीह इलाके से हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली मनोज दा को AK-56 राइफल,106 गोली,3 डेटोनेटर,2 ग्रेनेड,2 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है।
इस गिरफ्तारी से एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।सीआरपीएफ की कोबरा 215 बटालियन और एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नक्सली मनोज दा को जमुई से गिरफ्तार किया। कुख्यात नक्सली मनोज दा के पास से जो हथियार मिले उसे देख कर पुलिस भी दंग रह गई।
यह भी पढ़़ें: पत्नी के नाम था करोड़ों का इंश्योरेंस, पैसे के लिए पति ने कर दी हत्या
पुलिस ने उसके पास से एके-56 रायफल ,एके-56 के 106 राउंड कारतूस, देशी पिस्टल , 3 डेटोनेटर , 2 हैण्डग्रेनेड ,1 मैगजीन पाउच , 2 देशी पिस्टल का मैगजीन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

फिलहाल पुलिस पकड़े गये नक्सली से पूछताछ कर रही है। मनोज की जिस इलाके से गिरफ्तारी हुई है वो इलाका नक्सल प्रभावित है। ऐसा माना जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद के हथियारों के साथ जुटे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।