Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    E-Shikshakosh App: अब नहीं चलेगी गुरुजी की चालाकी! विभाग ने अपडेट किया ई-शिक्षाकोष ऐप, जान लें नई बातें

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 02:44 PM (IST)

    ई-शिक्षाकोष ऐप में बदलाव हो गया है। अब गुरुजी फर्जी हाजिरी नहीं लगा पाएंगे। शिक्षा विभाग ने शिकायतों के बाद ऐप को अपडेट कर दिया है जिससे अब शिक्षकों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब नहीं चलेगी गुरुजी की चालाकी! विभाग ने अपडेट किया ई-शिक्षाकोष ऐप

    संवाद सहयोगी, जमुई। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर जागरण का प्रयास रंग लाया है। ई-शिक्षाकोष पर हाजिरी में फर्जीवाड़ा खबर का असर हुआ हे। अब गुरुजी ई-शिक्षाकोष पर यूपी सहित अन्य प्रदेशों से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं कर पाएंगे। इसके लिए विद्यालय के पांच सौ मीटर के दायरे में ही रहने की आवश्यकता होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने ई-शिक्षाकोष ऐप को अपडेट कर दिया है। ऐप के अपडेट होने के बाद जब कुछ शिक्षकों ने मंगलवार को मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालकर ऐप पर उपस्थिति दर्ज करने का प्रयास किया तो फ्लाइट मोड को बंद करने का नोटिफिकेशन आया।

    एयरप्लेन मोड में दर्ज नहीं होगी हाजिरी

    साथ ही ऐप ने बताया कि आप एयरप्लेन मोड में उपस्थिति दर्ज नहीं कर सकते हैं। इतना ही नहीं, जब मोबाइल का लोकेशन बंद किया गया तो ऐप ने लॉगआउट कर दिया।

    फर्जीवाड़े की खबर लगाने के बाद दिखा असर

    गौरतलब है कि विगत शनिवार को 'दैनिक जागरण' ने यूपी से बन रही शिक्षकों की हाजिरी शीर्षक के साथ इस फर्जीवाड़े को प्रमुखता से प्रकाशित कर मामले का पर्दाफाश किया था। ई-शिक्षाकोष की खामियों को विभाग के सामने लाया था। शिक्षक किस तरह ऐप की खामियों का फायदा उठाते हुए जालसाजी कर ऑनलाइन हाजिरी लगा रहे हैं, इसकी तकनीक भी बताई थी।

    देवघर और पटना से बना रहे थे अटेंडेंस

    देवघर और पटना से जमुई स्थित स्कूलों में उपस्थित रहने का हाजिरी बनाने और ऐप की तस्वीर भी प्रकाशित की थी। इसके बाद दैनिक जागरण के साथ ही शिक्षकों ने ऐप में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया था।

    अब विभाग ने ऐप को अपडेट करने के साथ ही ऐप की इन खामियों को दूर कर दिया है। शिक्षा के जानकार अब स्कूलों में शैक्षणिक स्थिति में और सुधार आने की बात कह रहे हैं। ड्यूटी से भागने की मानसिकता रखने वाले पर रोक लगेगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Teachers: अटेंडेंस में 'खेला' करने वाले शिक्षकों की खैर नहीं, अब सीधा ऊपर से आया ऑर्डर; एक्शन तय

    ये भी पढ़ें- पुरुष टीचर प्रेग्नेंट! बिहार में शिक्षक को दे दी मैटरनिटी लीव, शिक्षा विभाग की बड़ी गड़बड़ी आई सामने