Jahanabad News: अरवल में दर्दनाक सड़क हादसा, दो भाइयों की मौत; मां गंभीर रूप से घायल
अरवल के बेलसार बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर एक अज्ञात ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया जिसमें दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना तब हुई जब वे इलाज के लिए ऑटो पकड़ने जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाद सूत्र, कलेर (अरवल)। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बेलसार बाजार के समीप शनिवार की सुबह एक अज्ञात ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। घटना में सगे भाइयों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
मृतक की पहचान मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा गांव निवासी समीर शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार एवं 7 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं, समीर शर्मा की पत्नी अर्चना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल अरवल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार अर्चना देवी अपने दोनों पुत्र को लेकर इलाज के लिए अरवल जा रही थी। बेलसार बाजार के समीप तीनों पैदल ऑटो पकड़ने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया एवं मेहंदिया थाने की पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।
घायल मां का पटना एम्स में चल रहा इलाज
पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घायल अर्चना कुमारी को पहले कलेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां उनकी स्थिति बिगड़ती हुई देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहां से पटना एम्स भेजा गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। संतोष ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास की थी। बता दें कि अर्चना आशा वर्कर के रूप में काम करती थी। इस घटना की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
घर के दोनों चिराग बुझ गए। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें-
Gaya News: गया में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो तालाब में गिरी; 2 बच्चों सहित 4 की मौत
Road Accident: बिहार में सड़क हादसों का कहर, नौ लोगों की मौत; 15 घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।