Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya News: गया में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो तालाब में गिरी; 2 बच्चों सहित 4 की मौत

    Gaya News गया के वजीरगंज में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे के बाद कोहराम मच गया। तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो तालाब में गिर गई जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में शशिकांत शर्मा उनकी पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। वे एक मित्र की मां के श्राद्धकर्म से लौट रहे थे। चालक बाल-बाल बच गया और ग्रामीणों की मदद से शव निकाले गए।

    By kamal nayan Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 08 Apr 2025 08:11 AM (IST)
    Hero Image
    गया में तालाब में गिरी स्कॉर्पियो (जागरण)

    संवाद सूत्र, वजीरगंज (गया)। Gaya News: गया के वजीरगंज में सोमवार की देर रात एन एच 82 से गुजर रहे एक स्कार्पियो दखिनगाव के निकट तालाब में गिरने से उसमें सवार 2 बच्चों समेत सभी चार लोगों की मौत हो गई। वे सभी खिजरसराय सहबाजपुर के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में शशिकांत शर्मा, उनकी पत्नी एवं दो बच्चे शामिल हैं।वे सभी किसी मित्र की मां के श्राद्धकर्म में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी घटना हुई। वाहन के चालक बाल बाल बच गया जिसके द्वारा शोर मचाने पर दखिनगाव के ग्रामीण जुटे जिनके सहयोग से सभी के शव को बाहर निकाला गया।

    थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मृतकों के स्वजन पोस्टमार्टम नहीं करना नहीं चाहते थे इसलिए पंचनामा कराकर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।

    ये भी पढ़ें

    Dhanbad News: राजधानी एक्सप्रेस के अपर बर्थ से आ रही थी गंदी आवाज, जब महिलाओं ने देखा तो उड़े होश

    Patna News: राजधानी एक्सप्रेस में घुसे पुलिस वाले, एक-एक कर मिलीं 10 बोरियां; खोला तो सभी रह गए हैरान

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।