Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चुनाव बाद 10 हजार वसूल लेगी सरकार, फेरा में नहीं रहना...'; जहानाबाद में गरजे तेजस्वी यादव

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:08 PM (IST)

    बिहार अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार को भ्रष्ट और अफसरशाही से ग्रस्त बताया। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर सभी योजनाएं वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचेंगी और बिजली-पानी मुफ्त मिलेगा। जनसभा में स्थानीय विधायक सुदय यादव का विरोध भी देखने को मिला और तेजस्वी के मंच पर पहुंचते ही सुरक्षा व्यवस्था भंग हो गई।

    Hero Image
    चुनाव बाद 10 हजार वसूल लेगी सरकार, फेरा में नहीं रहना है : तेजस्वी यादव

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। बिहार अधिकार यात्रा में चार घंटे विलंब के बाद करीब दो बजे मंच पर पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नीतीश सरकार का जाना तय है। यह सरकार भ्रष्टाचार पर टिकी हुई है, अफसरशाही हावी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा कि आमलोगों के अधिकार का हनन किया जा रहा है। सरकारी योजनाएं पूरी तरह से जमीन पर नहीं उतर रही है, इसलिए वह बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं। गरीब व बेसहारा लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।

    तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार फोटोकॉपी की सरकार है। उन्होंने जितनी भी घोषणाएं की, उसको नीतीश सरकार नकल कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो सभी योजनाएं वास्तविक लाभार्थी तक पहुंचेगी। बिजली पानी मुफ्त मिलेगा। माई बहिन योजना में 2500 लाभार्थी को दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री सहायता योजना में 10000 सहायता देने की बात कही जा रही है जो चुनाव बाद सरकार वसूल लेगी, इसलिए उसके फेरा में नहीं रहना है।

    जनसभा के दौरान स्थानीय विधायक का विरोध

    जनसभा कार्यक्रम के दौरान जहानाबाद के स्थानीय विधायक सुदय यादव का कुछ लोगों ने विरोध किया। मंच के नीचे जमा एक झुंड सुदय हटाओ, जहानाबाद बचाओ लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे थे, जो मंच पर उपस्थित नेताओं का ध्यान खींच रही थी। बगल में दूसरा झुंड सुदय यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहा था।

    तेजस्वी के मंच पर पहुंचते ही सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त

    तेजस्वी यादव मंच पर पहुंचे कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, स्थानीय विधायक सुदय यादव ने लोगों से आगे आने की माइक से अपील की। उसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई तथा लोग डी एरिया की बेरिकेडिंग तोड़कर मंच के नीचे पहुंच गए।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: कांग्रेस की सीट शेयरिंग से पहले नई चाल, 39 खिलाड़ियों की नई टीम करेगी 'पॉलिटिकल बैटिंग'

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मंत्री जीवेश को लगाई जाएगी कालिख', मुकेश सहनी ने खोला मोर्चा; तेजस्वी ने भी लपेटा