Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'डीके टैक्स' का जिक्र कर तेजस्वी ने फिर बोला CM नीतीश पर हमला, कहा- 'भ्रष्टाचार में डूबी है सरकार'

    By Dheeraj kumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 15 Jan 2025 04:56 PM (IST)

    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नए बयान से फिर राज्य में सियासत तेज हो गई है। उन्होंने जहानाबाद में नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। इसके साथ तेजस्वी ने एक बार फिर डीके टैक्स का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डीके टैक्स की वसूली हो रही है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने फिर बोला नीतीश कुमार पर हमला। फोटो- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने जहानाबाद पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में अफसर शाही चरम सीमा पर हैं। प्रदेशवासियों से डीके टैक्स वसूला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा पर दो अरब 75 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं,लेकिन यात्रा के दौरान आम जनता से बात नहीं कर रहे हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार बिहार देश में सबसे गरीब राज्य में शामिल हो गया है।

    तेजस्वी ने कहा कि थाना, प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। महंगाई और बेरोजगारी से लोग तबाह हैं। प्रशासनिक अराजकता सिर चढ़कर बोल रहा है। चंद लोग ही सरकार चला रहे हैं।

    एनडीए सरकार छात्रों को पीट रही है- तेजस्वी

    राजद नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस गांधी मैदान में महागठबंधन के नेतृत्व वाली सरकार में नौकरी का नियुक्ति पत्र बांटा जाता था, वहां आज एनडीए सरकार छात्रों को पीट रही है।

    महागठबंधन की सरकार ने 17 माह में ही पांच लाख लोगों को नौकरी देने का कार्य किया था। आईटी क्षेत्र, स्पोर्ट्स, शिक्षा मित्र, शिक्षकों को कर्मी का दर्जा, आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, तालमी मरकज के मानदेय में वृद्धि की थी।

    प्रगति यात्रा को लेकर तेजस्वी ने बोला हमला 

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा में पटना से ही लोगों को गाड़ी में बैठा कर ले जाते हैं और उन्हीं से बातचीत कर पुनः वापस लौट जा रहे हैं। यह उनकी दुर्गति यात्रा है।

    केंद्र में नीतीश कुमार साथ हैं, लेकिन विशेष राज्य के दर्जा को लेकर कोई आवाज नहीं उठा रहे हैं। उनके पास बिहार के विकास को लेकर ना कोई विजन है ना कोई मिशन है।

    तेजस्वी यादव ने बीजेपी-आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लोग आरक्षण विरोधी हैं। पिछड़ा आति पिछड़ा, दलितो को आरक्षण नहीं देना चाहते हैं। भाजपा वाले तो तिरंगा भी नहीं फहराते थे।

    उन्होंने कहा कि संवाद यात्रा में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी, जो मतदाता का सुझाव होगा उस पर कार्य किया जाएगा। प्रदेशवासियों के बीच बिहार के विकास को लेकर ब्लूप्रिंट पेश किया जाएगा।

    माई बहिन मान योजना का तेजस्वी ने किया जिक्र

    • तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मेरी सरकार बनती है तो माई बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को प्रति माह ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे।
    • सामाजिक सुरक्षा के तहत 400 के बदले 1500 रुपये किए जाएंगे। बिजली की समस्या से जूझ रहे की प्रदेशवासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी।
    • प्रेस वार्ता के बाद तेजस्वी यादव ने जाफरगंज स्थित वैवाहिक हाल में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
    • मौके पर सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव,सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, जिला प्रभारी प्रो सुबोध मेहता भी शामिल थे।

    यह भी पढ़ें-

    तेजस्वी क्या हैं? लालू परिवार पर फिर से हमलावर हुए आनंद मोहन, 2025 के चुनाव को लेकर कर दी भविष्यवाणी