'अबकी बार तेजस्वी सरकार' के नारे पर भड़के तेज प्रताप, बोले- मैं भगवान श्रीकृष्ण के आदेश पर आपके बीच
जहानाबाद के घोसी में तेज प्रताप यादव ने एक सभा में कहा कि वे भगवान श्रीकृष्ण के आदेश पर लोगों के बीच हैं। उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी पर कटाक्ष किया। तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी में गरीबों को टिकट मिलेगा और किसी से पैसे नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा और युवाओं को रोजगार देने की बात कही।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। घोसी प्रखंड के लखवार मैदान में शनिवार को राज्य सरकार के पूर्व मंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक सभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे राजद पार्टी नहीं समझिए, मैं भगवान श्रीकृष्ण के आदेश पर पीतांबर धारण कर आप लोगों के बीच में हूं।
उन्होंने कहा कि हम काम करने वाले लोगों को चुनाव मैदान में उतारेंगे। हमारी पार्टी में टिकट के लिए किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल टिकट के नाम पर लाखों रुपये लेते हैं। लेकिन हम गरीबों की सेवा में मैदान में है।
गरीब लोग ही लड़ेंगे चुनाव
तेज प्रताप ने कहा कि हमारी पार्टी से गरीब लोग ही चुनाव लड़ेंगें। उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लगातार बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है। सरकार रोजगार देने की बजाय और छीनने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि बिहार के युवा रोजगार नहीं मिलने के कारण लगातार पलायन करने को मजबूर हैं। सरकार द्वारा यहां रोजगार का कोई व्यवस्था नहीं की गई है। तेज प्रताप ने कहा कि जब तक युवाओं के हाथों को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक विकास की बात करना बेमानी होगी।
उन्होंने कहा कि इस समय बड़ी संख्या में बहुरूपिया लोग भी घूम रहे हैं। उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सही व्यक्ति का चयन विकास के लिए जरूरी हो जाता है। किसी के बहकावे में नहीं आएं।
उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी की यात्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह की यात्रा हम पहले ही निकाल चुके हैं। जयप्रकाश यादव के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। तेज प्रताप के भाषणों पर भीड़ जमकर तालियां बजती रही और नारे भी खूब लगे।
'अबकी बार तेजस्वी सरकार' के नारे पर भड़के तेज प्रताप
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव सभा को संबोधित कर रहे थे तभी भीड़ में एक व्यक्ति ने 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' के नारे लगाए, जिस पर तेज प्रताप भड़क गए।
उन्होंने कहा कि फालतू बात मत करो, तुम आरएसएस के हो क्या? अभी पुलिस पकड़ेगी और लेकर चल देगी। उन्होंने आघे कहा कि सरकार जनता बनाती है, किसी व्यक्ति विशेष से नहीं। किसी को भी इसमें अहंकार नहीं होना चाहिए। जो घमंड में रहेगा, वो जल्दी गिरेगा।
तेज प्रताप ने आगे कहा कि उन लोगों के झांसे में मत आना जो 'टीम तेज प्रताप यादव' को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। किसी ने मुझे तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन भगवान ने मुझे एक और मौका दिया। जो अपने ही लोगों के प्रति वफादार नहीं हो सकता, वह नागरिकों के लिए क्या करेगा? मुझे मुख्यमंत्री बनने का लालच नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।