Jahanabad News: जहानाबाद में अब तक क्यों पूरा नहीं हो पाया 6 लेन की सड़क का काम? सामने आई वजह, एक जगह फंसा मामला!
जहानाबाद के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का काम शुरू हो गया है। 7.48 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण किया जाना है जिसमें अभी तक 25 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने और अतिक्रमण हटाने के कारण काम में व्यवधान हो रहा है। अरवल मोड़ से स्टेशन काको मोड़ तक डिवाइडर निर्माण का काम चल रहा है।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जहानाबाद के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम शुरू है। कनौदी में रिलायंस पेट्रोल पंप से नौरू तक 7.48 किलोमीटर में सड़क का निर्माण किया जाना है। अभीतक 25 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है।
वर्ष 2022 में इसकी कार्ययोजना तैयार की गई थी। दो साल में काम पूरा करने का लक्ष्य था, जो बीत चुका है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता धनंजय कुमार ने बताया कि 25 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण काम में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, कई जगहों पर अतिक्रमण हटाने का काम भी बाकी है। सभी व्यवधान दूर होते ही निर्माण कार्य में तेजी आएगी।
अरवल मोड़ से स्टेशन काको मोड़ तक अभी डिवाइडर निर्माण का कार्य चल रहा है। कनौदी के पास सड़क के चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा चुका है।
60 फीट चौड़ी होगी सड़क, फुटपाथ व लाइटिंग भी
- शहर की परिधि में आने वाले इस सड़क को पथ निर्माण विभाग के हवाले किया गया है। पहले यह सड़क एनएचएआई के जिम्मे थी।
- पथ निर्माण विभाग द्वारा 98 करोड़ की लागत से सड़क के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है। इसके लिए बाबा हंस कंपनी को निविदा दी गई है। सड़क 60 फीट चौड़ी बनेगी।
- इसके लिए अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ जमीन का अधिग्रहण भी शुरू है। एरकी में अब तक सौ से ज्यादा मकान तोड़े जा चुके हैं।
- महानगर की तर्ज पर शहर की सड़क को विकसित करने के उद्देश्य से 60 फीट इसकी चौड़ाई की जाएगी। सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर का फुटपाथ भी पैदल यात्रियों के लिए बनेगा।
- सुंदरीकरण के लिए डिवाइडर पर 15-15 मीटर की दूरी पर एक एक लाइट लगाई जाएगी। फुटपाथ के अंदर से जलापूर्ति के लिए वाटर पाइप गुजरेगी। सभी तरह के तार को शहर में अंडर ग्राउंड पार किया जाएगा।
लक्ष्मीपुर महादलित बस्ती में नहीं है पक्की सड़क
आजादी के 77 साल बाद भीं नसीब नहीं हुई पक्की सड़क। जी हां एक गांव ऐसा भी है, जो आजादी के इतने दिनों बाद भी एक अदद सड़क की राह देख रहा है। अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अंचरा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर महादलित बस्ती के लोग पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं।
दरअसल अंचरा के वार्ड 10 महादलित टोला में सड़क नहीं होने से ग्रामीण बेहाल हैं। हर बार ग्रामीणों को सड़क निर्माण का आश्वासन मिलता है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता।
महादलित टोला के ग्रामीण ने बताया कि गांव के लोगों ने कई बार विभाग और जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।
सड़क की स्वीकृति की बात हमेशा उठती है, लेकिन काम कब शुरू होगा, यह कोई नहीं जानता। बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार आवेदन दिए गए, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से निवेदन किया है कि हमलोगों को शीघ्र ही रोड उपलब्ध करवाई जाए। बच्चे बरसात के मौसम में स्कूल नहीं जा पाते हैं।
बरसात के समय में रास्ता से निकलना मुश्किल होता है। पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है। लेकिन आज तक पक्की सड़क नसीब नहीं हुई है। जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने ही आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। किसी ने हमारे रोड की आज तक सुध नहीं ली।
ग्रामीणों ने बताया है कि पक्की सड़क नहीं बनने पर हमलोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बताते चलें कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव मोहल्ले एवं बस्तियों में सड़क एवं शुद्ध पानी तथा नल जल का लाभ मिले। लेकिन यहां पर कुछ भी नहीं मिल पा रहा है। जिससे यहां के ग्रामीण काफी आक्रोशित दिख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।