Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad News: बहन को चलती ट्रेन के नीचे फेंका, पुलिस ने भाई को दबोचा; चौंका देगी हत्या की वजह

    जहानाबाद में एक भाई ने अंतरजातीय प्रेम प्रसंग के चलते अपनी बहन की हत्या कर दी। भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बहन को चलती ट्रेन के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नेर हाल्ट के समीप का है जहाँ युवती का शव बरामद हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Dheeraj kumarEdited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 05 May 2025 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, मखदुमपुर (जहानाबाद)। 10 मार्च को पटना -गया रेलखंड पर नेर हाल्ट के समीप रेलवे ट्रेक पर मिले युवती के शव मामले में पुलिस ने ऑनर किलिंग का पर्दाफाश किया है। अंतरजातीय प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने दोस्तों संग मिलकर बहन को चलती ट्रेन के नीचे फेंककर उसकी हत्या कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है। 10 मार्च को मखदुमपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि नेर हाल्ट के समीप एक अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया था।

    पहचान के लिए युवती का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद उसकी पहचान हुलासगंज थाना क्षेत्र के धवल विगहा गांव निवासी विनय यादव की पुत्री आरती कुमारी 19 वर्ष के रूप में हुई थी।

    क्या है मामला

    आरती कुमारी गया जिले के वजीरगंज गांव निवासी पंचम कुमार के पुत्र काजु कुमार के साथ प्रेम करती थी। दस मार्च को वह घर से फरार होकर प्रेमी गांव के पहुंच गई।

    प्रेमी के घरवाले युवती को देखकर घबरा गए, नाम-पता जानकर युवती के घरवालों को सूचना दे दी। सूचना पर युवती के भाई धर्मेंद्र यादव, गौतम कुमार व चंद्रकांत कुमार कार से वजीरगंज गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों की मौजूदगी में एक पंचनामा बना, जिसमें तीनों ने युवती को सुरक्षित पाकर घर ले जाने की बात लिखी।

    कार में युवती को बैठा कर तीनों अपने गांव के लिए निकले। रास्ते में ही नेर हाल्ट के समीप तीनों ने मिलकर युवती को चलती ट्रेन के नीचे फेंक दिया, युवती की मौत बाद तीनों कार लेकर अपने गांव लौट आए।

    कैसे पकड़ में आया मामला

    रेलवे ट्रेक पर अज्ञात युवती का शव मिलने पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज करते पहचान के लिए इंटरनेट मीडिया पर उसका फोटो वायरल किया, जिस पर प्रेमी के घरवालों की नजर पड़ गई। घबराए घरवालों ने पुलिस को फोनकर

    उसकी पहचान बताते हुए प्रेम-प्रसंग की सारी कहानी बता दी। वह पंचनामा भी सौंप दिया, जिसमें तीनों लड़कों ने युवती को सुरक्षित घर ले जाने की बात कही थी।

    पुलिस ने युवती के घरवालों को बुलाया और पूछताछ बाद शव सौंप दिया। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर कांड का तकनीकी अनुसंधान शुरू किया गया। 

    ऑनर किलिंग का मामला सामने आने पर पुलिस ने भाई धर्मेंद्र यादव को पटना जिले के फतुहा से गिरफ्तार कर लिया। मखदुमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के भाई धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी कर ली गई है।

    बाकी आरोपितों गौतम कुमार एवं चंद्रकांत कुमार को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कांड में युवती के पिता की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    पुलिस को सुनाई कहानी तो छूट गया पसीना, नालंदा में मिलीं उत्तर प्रदेश की चार लड़कियां