Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: पूरी तरह से बदल जाएगा बिहार, चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने बताया नया प्लान!

    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की बदहाली के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने नया बिहार बनाने के लिए जनसुराज लाने की अपील की जिसमें शिक्षा और रोजगार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। किशोर ने कहा कि बिहार में ही बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था की जाएगी जिसके लिए लोगों को आगे आना होगा।

    By Dheeraj kumarEdited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 04 May 2025 10:37 PM (IST)
    Hero Image
    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर। फ़ोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की बदहाली के लिए अब तक शासन में रही सभी पार्टियों एवं उसके नेता को जिम्मेदार बता जमकर निशाना साधा। नया बिहार बनाने के लिए लोगों को जनसुराज लाने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि अगर आप लोग चाहें तो आपके बच्चों का बेहतर शिक्षा एवं रोजगार की व्यवस्था बिहार में ही हो तो इसके लिए आपको आगे आना होगा।

    उद्घोष यात्रा में जहानाबाद पहुंचे प्रशांत किशोर रविवार को जिले के अमैन हाई स्कूल खेल मैदान में जन सुराज के नेता अभिराम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा को संबोधित के दौरान उक्त बातें कहीं।

    उन्होंने परिसदन में पत्रकार वार्ता भी की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देश की सुरक्षा ,जाति जनगणना, भ्रष्टाचार आदि सभी मुद्दों पर सरकार की नियत एवं नीतियों को कटघरे में खड़ा किया।

    40 वर्षों तक कांग्रेस एवं बाद में 15 वर्ष लालू तथा 20 वर्ष से नीतिश शासन कर रहे हैं। अब बिहार में बदलाव की बयार बह चुकी है।

    बिहार के बेटा के पसीना से गुजरात का विकास नहीं होगा बल्कि यहां खुद फैक्ट्री लगेगी। बेहतर शिक्षा तथा रोजगार की भी व्यवस्था होगी।

    जन सुराज सरकारी स्कूलों को पटरी पर लाएगी- पीके

    उन्होंने कहा कि जन सुराज सरकारी स्कूलों को पटरी पर लाएगी। हर साल प्रखंड में एक-एक नेतरहाट के तर्ज पर स्कूल खोला जाएगा जो अगले 10 सालों में सभी प्रखंडों में खुल जाएगा।

    पहलगाम घटना पर उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मामला है इसको संसद को देखना है। मौके पर अनुराधा सिन्हा, तिलेश्वर कौशिक, गजेंद्र प्रसाद, प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार समेत कई प्रमुख लोग शामिल थे। 

    यह भी पढ़ें-

    Prashant Kishor: 'इस बार छठ पूजा के बाद आपलोगों को...', प्रशांत किशोर का चुनाव से पहले बड़ा एलान