Prashant Kishor: 'इस बार छठ पूजा के बाद आपलोगों को...', प्रशांत किशोर का चुनाव से पहले बड़ा एलान
प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी और 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार निजी स्कूलों की फीस भरेगी और युवाओं को अपने घर के पास ही रोजगार मिलेगा जिससे उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। Bihar Political News Today: जन सुराज उद्घाेष यात्रा के तहत गुरुवार को प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौर पर मुंगेर पहुंचे। इस क्रम में कार्यकर्ताओं ने उनका असरगंज, तारापुर शहीद स्मारक, राजारानी तालाब, आंबेडकर चौक आदि स्थानों पर स्वागत किया।
आंधी वर्षा के कारण खड़गपुर के आरएसके उच्च विद्यालय में उनकी सभा नहीं हो सकी पर वर्षा बंद होने के बाद मैदान में कुछ देर लोगों के बीच विचार रखे। यहां के बाद प्रशांत किशोर जिला अतिथि गृह में पहुंचे और प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं।
इससे आम लोग परेशान हैं। ऐसे में अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। आप अपने बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।
60 साल से ऊपर के बुजुर्ग महिला और पुरुष को 2000 रुपये मासिक पेंशन
प्रशांत किशोर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी तथा 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
छठ पूजा के बाद नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना होगा
उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद मुंगेर के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।
निजी स्कूल में बच्चों की फीस हमारी सरकार भरेगी: प्रशांत किशोर
जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी, ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।
प्रेस वार्ता में साहब मलिक, प्रणव कुमार उर्फ सिट्टू मोदी, ललनजी, संतोष सहाय, राजीव नयन, प्रणव चौरसिया, सुखदेव यादव, वीर कुंवर सिंह थे।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: 'चुनाव जो न कराए...', मोहम्मद शहाबुद्दीन की बरसी पर मांझी ने RJD पर बोला हमला
Bihar Politics: 'मैंने जिसका भी हाथ...', भागलपुर में PK ने जनता की जिंदगी बदलने की बताई तरकीब

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।