Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad News: जहानाबाद से नीतीश कुमार गिरफ्तार; बिहार पुलिस ने लिया एक्शन; वजह आई सामने

    Jehanabad News जहानाबाद पुलिस ने मंगलवार की रात एक बड़ी कामयाबी हासिल की जब उन्होंने जिले के टॉप 10 अपराधियों में से एक नीतीश कुमार उर्फ नगवा उर्फ शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। नीतीश पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी आकाश पासवान के साथ मिलकर जहानाबाद के ओकरी बाजार में सरेआम हथियार लहराकर दुकानें बंद करा दी थीं। पुलिस ने नीतीश को कवलपुर गांव से गिरफ्तार किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 26 Mar 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    जहानाबाद में नीतीश कुमार अरेस्ट (जागरण सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Jehanabad News: जहानाबाद के ओकरी बाजार में सरेआम हथियार लहराते हुए दुकान बंद करवाने वाला जिले का टॉप 10 अपराधी नीतीश कुमार उर्फ नगवा उर्फ शुक्ला को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार क लिया। घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पिछले साल नवंबर महीने में आकाश पासवान और नीतीश कुमार सरेआम हथियार लहराकर ओकरी बाजार को बंद करा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो दलबल के साथ पहुंचे थे। लेकिन दोनों फरार हो गए थे। बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज से दोनों की पहचान हुई थी, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मंगलवार की रात छापेमारी कर कवलपुर गांव से पुलिस ने नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है।

    एसडीपीओ ने बताया कि नीतीश का लंबा अपराधी रिकॉर्ड रहा है। ओकरी थाने में उसके विरुद्ध पहले से भी नौ मामले दर्ज है। आर्म्स एक्ट समेत रंगदारी मांगने के अलावा अन्य मामले में नीतीश पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

    वैशाली जिले में 27 आरोपी गिरफ्तार

    वहीं एक अन्य मामले में वैशाली जिले में विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, चोरी, वारंट और उत्पाद अधिनियम में 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में अभियान चलाकर 27 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

    जिसमें में आर्म्स एक्ट के मामले में दो, धोखाधड़ी के मामले में दो, हत्या के प्रयास के मामले में दो, चोरी के मामले में दो, वारंट में 11, उत्पाद अधिनियम के मामले में छह और अन्य मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

    वहीं विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 19 कुर्की वारंट का निष्पादन किया। जबकि वाहन चालकों से 54,000 जुर्माना वसूली की गई। इस दौरान एक कट्टा और चार कारतूस बरामद की गई।

    बता दें कि बिहार के प्रत्येक जिले में एसपी के नेतृत्व में बदमाशों को गिरफ्तार करने का अभियान चल रहा है। वैशाली में लगभग हर रोज आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है। एसपी के एक्शन से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा रेलवे स्टेशन पर मर्डर, सिरफिरे ने पिता-पुत्री की हत्या कर खुद को मारी गोली, तीनों की मौके पर मौत

    Siwan News: सिवान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा