Jehanabad News: मखदुमपुर BDO पर कभी भी हो सकता है एक्शन, मुंगेर में हुई एक गड़बड़ी के बाद टेंशन में अफसर!
मखदुमपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मृत्युंजय कुमार पर आदेशों की अवहेलना के कारण विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। मुंगेर के धरहरा में तैनाती के दौरान उन पर वित्तीय अनियमितता और नियमों के उल्लंघन के आरोप लगे थे। ग्रामीण विकास विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा जिसके असंतोषजनक पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। इस एक्शन के बाद हड़कंप मच गया है।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। मखदुमपुर बीडीओ मृत्युंजय कुमार पर ग्रामीण विकास विभाग ने विभागीय कार्यवाही शुरू की है।
मुंगेर के धरहरा प्रखंड में पदस्थापित रहते वक्त बीडीओ पर वित्तीय अनियमितता बरतने, जानबूझकर वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने तथा बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप लगा था।
इन आरोपों को लेकर अगस्त 2024 में मुंगेर डीएम ने बीडीओ के खिलाफ आरोप गठित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग को भेजा था।
इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने 12 सितंबर 2024 को मृत्युंजय कुमार से स्पष्टीकरण मांगा था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्यवाही संचालन का निर्णय लेते हुए संकल्प प्रकाशित किया गया।
बीडीओ मृत्युंजय कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालन के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने विभागीय अपर सचिव नंद किशोर साह को संचालन पदाधिकारी बनाया है तथा डीएम मुंगेर से उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त करने को कहा है।
डीएम मुंगेर की ओर से नियुक्त उपस्थापन पदाधिकारी संचालन पदाधिकारी को तत्कालीन बीडीओ पर लगाए गए आरोपों के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे, ताकि आरोपित बीडीओ के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके।
डीएम के मंतव्य के बाद शुरू हुई कार्यवाही
बीडीओ पर विभागीय कार्यवाही शुरू करने से पहले विभाग में मुंगेर डीएम से बीडीओ पर लगाए गए आरोपों के समर्थन में मंतव्य की मांग की।
इसके बाद डीएम ने चार जनवरी 2025 को अपना मंतव्य ग्रामीण विकास विभाग को उपलब्ध कराया। इसके बाद विभाग ने डीएम मुंगेर से प्राप्त आरोप पत्र, आरोपित बीडीओ की ओर से समर्पित स्पष्टीकरण तथा डीएम मुंगेर की ओर से उपलब्ध कराए गए मंतव्य की समीक्षा की।
इसमें आरोपित बीडीओ के स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाया तथा निर्णय लिया कि बीडीओ पर लगाया गया आरोप गंभीर प्रकृति का है तथा इसके वृहत व गहन जांच की जरूरत है।
साथ ही आरोपित बीडीओ को निर्देंश दिया कि वे संचालन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर उनके आदेशानुसार स्पष्टीकरण दें।
मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि धरहरा के तत्कालीन बीडीओ पर वित्तीय अनियमितता, वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने तथा स्वेच्छाचारिता का आरोप गठित किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है।
मेरे ऊपर किसी प्रकार का वित्तीय अनियमितता नहीं : बीडीओ
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के निवर्तमान बीडीओ सह वर्तमान मखदुमपुर बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मेरे ऊपर किसी प्रकार का कोई वित्तीय अनियमितता नहीं है।
उन्होंने कहा कि मेरे स्थानांतरण होने के दो दिन पूर्व मुंगेर डीएम द्वारा एक पंचायत के सचिव एवं मुखिया पर योजना में अनियमितता पाए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया था।
डीएम के आदेश पर मेरे द्वारा संबंधित थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया गया था, लेकिन स्थानांतरण होने के कारण संबंधित थाना प्रभारी द्वारा उनलोगों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया।
इसके साथ ही आरोपित को थाना प्रभारी द्वारा दोषमुक्त भी कर दिया गया। आदेश की अवहेलना मानकर जिलाधिकारी द्वारा मेरे ऊपर प्रपत्र क गठन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
Munger News: फंस गए धरहरा के पुराने बीडीओ, बड़ी गड़बड़ी सामने आते ही खतरे में पड़ी नौकरी!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।