KK Pathak Angry: केके पाठक को फिर आया गुस्सा..! अचानक पहुंच गए निरीक्षण करने, प्रभारी पर ठोका 50 हजार का जुर्माना
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को एक बार फिर गुस्सा आया है। इस बार वह रात में डायट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मेस प्रभारी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। दरअसल ग्रामीणों ने केके पाठक को शिकायत दी थी कि मेस प्रभारी गंदगी फैलाता है। इसके बाद केके पाठक मेस प्रभारी पर बिफर पड़े।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की रात हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा गांव स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का निरीक्षण करने पहुंचे। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने मेस प्रभारी द्वारा केंद्र के बगल में गंदगी फैलाने की शिकायत की।
यह सुनकर केके पाठक बिफर पड़े और मेस प्रभारी पर तत्काल 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया। शिक्षा सचिव के समक्ष ग्रामीणों ने गांव में हाई स्कूल खुलवाने की भी की। जिस पर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी जांच कर उचित निर्णय लिया जाए।

जहानाबाद पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक। फोटो- जागरण
'आप लोग गांव के बच्चों को...'
तदोपरांत उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे टोला सेवकों से वार्ता की और कहा कि आप लोग गांव के बच्चों को स्कूल में बुलाकर पढ़ाया करें। अच्छे तरीके से बच्चों को शिक्षा दीक्षा देने के लिए ही आप लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हर छह महीने पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
'बेहतर शिक्षा से समाज का सुधार होगा'
उन्होंने कहा कि शिक्षा में लगातार सुधार हो रहा है। शिक्षकों एवं टोला सेवकों का कर्तव्य है कि हर हाल में विद्यालय में बच्चों को पहुंचना है। बेहतर शिक्षा से समाज का सुधार होगा। मौके पर टोला सेवकों द्वारा कुछ मांग भी रखी गई, जिस पर उन्होंने विचार करने की बात कही। उन्होंने केंद्र की चहारदीवारी निर्माण करने का भी निर्देश दिया।
मौके पर डीएम अलंकृत पांडे, जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा समेत शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे। शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के शिक्षक प्रकाश चंद्र त्रिवेदी अजय कुमार तिवारी गजेंद्र भारती आनंद सागर तिवारी ने गुलदस्ता व पौध देकर उनका स्वागत किया। इससे पहले जहानाबाद परिसदन में डीएम अलंकृत पांडे, डीईओ रश्मि रेखा एवं डीपीओ आनंद कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।