KK Pathak: सक्षमता परीक्षा देकर फंस गए गुरु जी..! कई शिक्षक संदेह के घेरे में, प्रमाण-पत्रों की होगी जांच
सक्षमता परीक्षा में शामिल कई शिक्षक अब संदेह के घेरे में आ गए हैं। इन शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है। हर शिक्षक के लिए रोल नंबर अनुसार तिथिवार जांच की भी तारीख तय की गई है। इस तरह के शिक्षक पूरे बिहार में 860 हैं पूर्णिया जिला से 27 एवं अकेले रूपौली प्रखंड से 10 शिक्षक शामिल हैं।

संवाद सूत्र, रूपौली (पूर्णिया)। सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत बीटेट, सीटेट एवं एसटेट पास शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच होगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 637/9.03.2024 के तहत पत्र जारी किया है।
इसमें हर शिक्षक के लिए रोल नंबर अनुसार तिथिवार जांच की भी तारीख तय कर दी गई है। इस तरह के शिक्षक पूरे बिहार में 860 हैं, जिसमें पूर्णिया जिला से 27 एवं अकेले रूपौली प्रखंड से 10 शिक्षक शामिल हैं।
पटना के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंचना होगा
अंकित तिथि एवं नंबर के अनुसार सभी शिक्षक को अपनी-अपनी तिथि के अनुसार पटना सचिवालय स्थित कंट्रोल एवं कमांड कार्यालय में अपने-अपने प्रमाण-पत्रों की जांच करवानी है। अगर शिक्षक प्रमाण-पत्र की जांच में नहीं पहुंचते हैं, तब इसकी पूरी जवाबदेही उनकी होगी।
बता दें कि प्रखंड में थोक भाव से फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, जिसमें हाईकार्ट के आदेश के बाद वर्ष 2016 के बाद दर्जनों शिक्षक चुपचाप चले गए। कुछ निगरानी विभाग के शिकंजे के बाद चले गए तो कईयों पर एफआईआर भी हुए हैं।
यह भी खबर है कि अभी भी दर्जनों बीटेट, सीटेट एवं एसटेट में फर्जी शिक्षक कार्य कर रहे हैं। ऐसे शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल ही नहीं हो रहे हैं। उनके अलावा नियोजित शिक्षकों में भी फर्जीवाड़ा की सूचना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।