Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad News: जहानाबाद में बड़ा हादसा, विदेशी पर्यटकों की बस और हाइवा के बीच भीषण टक्कर; मची चीख-पुकार

    Jehanabad News जहानाबाद के कड़ौना थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर एक टूरिस्ट बस और हाइवा के बीच टक्कर हुई। इस हादसे में 8 ताइबानी बौद्ध भिक्षु घायल हो गए। दो गंभीर रूप से घायल भिक्षुओं को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। बस पटना से गया की ओर जा रही थी। हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों की देखरेख की।

    By Vidya sagar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 09 Oct 2024 11:06 AM (IST)
    Hero Image
    जहानाबाद में टूरिस्ट बस की भीषण टक्कर (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Jehanabad News: जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर टूरिस्ट बस और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद टूरिस्ट बस पलट गई।

    8 बौद्ध भिक्षु जख्मी और 2 पीएमसीएच रेफर

    इस घटना में ताइबान के 8 बौद्ध भिक्षु जख्मी हो गए। आनन- फाइन में सभी बौद्ध भिक्षु को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से जख्मी दो बौद्ध भिक्षुओं को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट बस पटना से गया की ओर बौद्ध भिक्षुओं को लेकर जा रही थी। इसी दौरान एक हाइवा ने टक्कर मार दी। जिससे बौद्ध भिक्षुओं को लेकर जा रही बस पलट गई। हालांकि, हाइवा चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कड़ौना थाने को दी गई।

    आनन-फानन में सभी लोगों को सदर अस्पताल लाया गया

    आनन- फानन में सभी लोगों को सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी लोगों में त्रीरीग टीएस फुंग, मथा मू, थीन सेव कू, खेमा, निगेन हाग, मी नगन, रेबी बू शामिल हैं। इसमें से थीन सेव कू तथा रेबी बू को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।

    सभी जख्मी यात्री ताइबान के बताए जाते हैं, जो कि बोधगया टूरिस्ट बस से जा रहे थे। विदेशी यात्रियों के जख्मी होने की सूचना से प्रशासनिक महकमा में हड़कप मच गया। वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।

    Gramin Bank: ग्रामीण बैंक की पेंशन को लेकर बड़ी खबर; वित्त मंत्रालय ने बैठक में जारी किया नया निर्देश

    Manoj Bharti: जनसुराज का अध्यक्ष बनते ही मनोज भारती ने कर दिया बड़ा दावा, प्रशांत किशोर का भी लिया नाम