Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad News: जहानाबाद के मखदुमपुर में दिल दहलाने वाली घटना, शख्स की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या; मचा बवाल

    By Dheeraj kumarEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Wed, 18 Dec 2024 03:59 PM (IST)

    Jehanabad News जहानाबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स की छोटी सी बात पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बवाल मच गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मखदुमपुर में शख्स की पीट-पीटकर हत्या (जागरण)

    संवाद सूत्र, मखदुमपुर (जहानाबाद)। Jehanabad News: पर्यटन थाना बराबर के दिलदारनगर गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान दिलदारनगर निवासी फेकू मांझी के रूप में की गई। घटना को पड़ोसी ने ही अंजाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के बाद उग्र ग्रामीणों ने बुधवार को बराबर -मखदुमपुर सड़क पर शव को रखकर यातायात बाधित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

    बात-बात में हुई लड़ाई और ले ली जान

    ग्रामीणों के अनुसार मखदुमपुर डीह मोहल्ला निवासी फेकू मांझी का ससुराल दिलदारनगर अंगूर बगान में था, जहां वह पिछले 10 वर्षों से रह रहा था। मंगलवार की रात पड़ोसी वार्ड पार्षद मिंता देवी के परिवार से किसी बात पर उसकी लड़ाई हो गई, जिस पर आरोपितों ने लाठी से उसकी जमकर पिटाई कर दी।

    अस्पताल में तोड़ दिया दम

    मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी फेकू मांझी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती किया गया, जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। रेफरल अस्पताल से शव लाकर गांव के समीप बराबर -मखदुमपुर सड़क पर रख दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। वे लोग आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

    पुलिस ने पहुंचकर मामला कराया शांत

    पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। करीब एक घंटे तक यातायात जाम रहा। मुखिया जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि गांव के ही वार्ड पार्षद से फेकू मांझी का झगड़ा हुआ था, जिसमें घटना को अंजाम दिया गया। बहरहाल, पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Atul Subhash: अतुल सुभाष की मौत मामले में नया मोड़, छोटे भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    Bihar New DGP Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के नए डीजीपी, कहां से की है पढ़ाई? जानिए क्वालिफिकेशन