जहानाबाद में 11 महीने बाद विदेश से लौटा पति, घर के बाहर धरने पर बैठ गई पत्नी; जानिए फिर क्या हुआ
जहानाबाद में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि हंगामा मच गया। नगर थाना क्षेत्र के एरकी मोहल्ला में विदेश से लौटे पति ने अपनी पत्नी को घर में रखने से इनकार कर दिया तो दोनों के बीच घंटों तक ड्रामा चला। मामले में ट्विस्ट तो तब आया जब पुलिस की दखल हुई और पति-पत्नी का विवाद थाना तक पहुंच गया।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद: जहानाबाद में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि हंगामा मच गया। नगर थाना क्षेत्र के एरकी मोहल्ला में विदेश से लौटे पति ने अपनी पत्नी को घर में रखने से इनकार कर दिया तो दोनों के बीच घंटों तक ड्रामा चला। मामले में ट्विस्ट तो तब आया जब पुलिस की दखल हुई और पति-पत्नी का विवाद थाना तक पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि एरकी मोहल्ला में पति-पत्नी के बीच घर के बाहर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। मंगलवार की सुबह जब पत्नी सामान के साथ ससुराल पहुंची तो पति ने पत्नी को देखते ही घर का दरवाजा बंद कर लिया और दोस्त के साथ फरार हो गया। इसके बाद पत्नी घर के बाहर धरना पर बैठ गई।
वहीं, पत्नी को घर के बाहर धरने पर बैठा देख मोहल्ले के लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद पत्नी मायके लौटी।
2019 में हुई थी दोनों की शादी
जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के सबैद गांव निवासी शौकत अली की बेटी का निकाह एरकी गांव निवासी मो. अली इमाम अख्तर के बेटे दानिश इमाम के साथ वर्ष 2019 में हुआ था। शादी के बाद दानिश विदेश चला गया। लड़की अपने मायके में रहने लगी। चार साल बाद दानिश घर लौटा तो पत्नी ससुराल आ गई।
उसने बताया कि वह निकाह के 11 महीनों तक पति के साथ रही थी। इसके बाद पति उसे मायके भेजकर विदेश चला गया। फोन पर बताया कि विदेश से लौटेंगे तो घर आना। पति के आने की सूचना मिली तो ससुराल आई, लेकिन पति ने हाथ पकड़कर घर से निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।