Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Sharif: शहर में सुबह आठ से रात आठ बजे नहीं चलेंगे बड़े वाहन, जाम की समस्या से निजात पाने की तैयारी

    By sunil kumarEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 03:35 PM (IST)

    Bihar News शहर में लग रहे जाम की समस्या से निजात पाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय बिहार शरीफ में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय हुआ कि तमाम बड़े वाहनों का परिचालन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। शहर में सड़क किनारे खड़े ठेले और ऑटो के लिए लिए वेंडिंग जोन चिन्हित कर अगले एक से दो दिनों में उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा।

    Hero Image
    शहर में सुबह आठ से रात आठ बजे नहीं चलेंगे बड़े वाहन, जाम की समस्या से निजात पाने की तैयारी

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : शहर में लग रहे जाम की समस्या से निजात पाने को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय बिहारशरीफ में एसडीओ अभिषेक पलासिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

    बैठक में शहरी क्षेत्र के तमाम स्कूलों के संचालक, स्मार्ट सिटी के अधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम स्कूलों के प्राचार्यों से बातचीत कर अनुमंडल पदाधिकारी ने बड़े स्कूली वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े वाहनों का परिचालन शहर में प्रतिबंधित

    छोटे वाहन, जिसमें न्यूनतम 20 सीट हैं, उनका परिचालन शहर में जारी रहेगा। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बड़े वाहनों का परिचालन शहर में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

    इसके अलावा, तमाम बड़े वाहनों का परिचालन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। शहर में सड़क किनारे खड़े ठेले और ऑटो के लिए लिए वेंडिंग जोन चिन्हित कर अगले एक से दो दिनों में उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा। सड़क किनारे टोटो और ऑटो को खड़ा करने के लिए जगह चिन्हित की जाएगी।

    निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों का कटेगा चालान

    उन्होंने कहा कि निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान काटा जायेगा। बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत नाला रोड रांची रोड में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, उसकी भी समीक्षा की गई है, जिसको लेकर स्मार्टसिटी के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए है।