Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jahanabad News: मॉडल रेलवे स्टेशन के लिए अभी और करना होगा इंतजार, तय की गई नई डेडलाइन

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:16 PM (IST)

    जहानाबाद स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है। 23 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेशन का 15% काम ही पूरा हो पाया है। अब इसके पूरा होने की समय-सीमा 2027 तक बढ़ गई है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। स्टेशन में हाईटेक सुविधाएं होंगी लेकिन लोगों को अभी और इंतजार करना होगा।

    Hero Image
    मॉडल स्टेशन के लिए अभी करना होगा दो साल इंतजार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। दिसंबर 2023 में अमृत भारत स्टेशन योजना से जहानाबाद स्टेशन का कायाकल्प प्रारंभ किया गया था। 23 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडल स्टेशन का काम मार्च 2025 तक पूरा करना था। दो साल में 15 प्रतिशत ही कार्य हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब वर्ष 2027 के शुरुआती महीने तक कार्य पूरा करने की नई समय-सीमा निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य की धीमी गति से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अभी बरसात में परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।

    भवन निर्माण के चलते पुराने भवन को तोड़ दिया गया है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर आने-जाने और ठहराव में परेशानी हो रही है। गत साल भी गर्मी, ठंड व बरसात में यात्रियों को परेशानी से गुजरना पड़ा था।

    जिलेवासियों को नए स्टेशन के लिए अभी दो साल और इंतजार करना होगा। नई समय-सीमा तय होने के बाद निर्माण कार्य की तेजी आई है। मिशन गति शक्ति यूनिट इसकी निगरानी कर रही है।

    हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा Jahanabad Railway Station

    दो लिफ्ट और चार एस्केलेटर यानी गतिशील सीढ़ियां होंगी मॉडल स्टेशन के तहत 1200 फीट का फुट ओवरब्रिज तथा 4000 वर्ग फीट में पार्किंग का निर्माण किया जाना है। दो लिफ्ट और चार एस्केलेटर यानी गतिशील सीढ़ियां होंगी।

    वेटिंग हॉल और स्टेशन का हर कोना सीसीटीवी से लैस होगा। जगह-जगह इनफार्मेशन डिस्प्ले और आधुनिक एनाउंसमेंट सिस्टम लगेगा। रेलवे के पीआर के अनुसार मॉडल स्टेशन का प्रवेश व निकास द्वार पहले की तरह पूरब की ओर ही होगा। पश्चिम में चहारदीवारी का निर्माण कर घेराबंदी जाएगी।

    प्रवेश व निकास दो अलग-अलग द्वार होंगे। निकास द्वार से सटे एक भवन में सभी श्रेणियों के टिकट काउंटर होंगे। टिकट काउंटर से थोड़ा आगे पूरब की ओर पांच मंजिला इमारत होगी, जिसमें वातानुकूलित प्रतीक्षालय के साथ विभाग का अपना रेस्ट हाउस तथा कार्यालय होगा।

    रेस्ट हाउस में वीआइपी सुविधा उपलब्ध रहेगी।  जीआरपी व आरपीएफ थाना भवन के लिए योजना नहीं जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी तथा आरपीएफ स्टेशन भवन में अभी बदलाव की कोई योजना नहीं है।

    इसको विकसित करने की अलग से प्रक्रिया प्रारंभ होगी। मॉडल स्टेशन बनने के बाद इस दिशा में प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। जीआरपी थाना भवन का निर्माण बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग और आरपीएफ के नए भवन निर्माण का रेलवे द्वारा किया जा सकता है। दोनों भवनों के लिए रेलवे अपनी जमीन उपलब्ध कराएगी।

    यह भी पढ़ें- भागलपुर रेलवे स्टेशन में नहीं अखरेगा ट्रेन का इंतजार, यात्रियों को मिलेगी मसाज-सैलून और हेल्थ चेकअप की सुविधा