PM Kisan Yojana का फर्जी लिंक भेजकर जालसाजी का नया ट्रेंड, लिंक क्लिक करते ही मोबाइल हैक
जहानाबाद में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है। साइबर डीएसपी रेणु कुमारी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मखदुमपुर के प्रकाश कुमार के मोबाइल पर आए एक लिंक को क्लिक करने से उनका फोन हैक हो गया। पुलिस जांच में फर्जी एपीके फाइल के जरिए मालवेयर इंस्टाल होने की बात सामने आई है।

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। सोशल मीडिया पर इन दिनों पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2025) के नाम पर नया साइबर जाल फैलाया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद साइबर डीएसपी रेणु कुमारी ने लोगों को इससे सतर्क रहने को कहा है।
मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खसखोरी गांव निवासी प्रकाश कुमार के मोबाइल पर पीएम किसान योजना के नाम से एक लिंक भेजा गया, जिसे क्लिक करते ही साइबर ठगों ने मोबाइल को हैक कर लिया। इसके बाद मोबाइल में जितने भी नंबर थे, सभी नंबरों पर उक्त लिंक भेजा गया।
प्रकाश की तरह जितने भी मोबाइल धारकों ने उक्त लिंक को क्लिक किया, उनके मोबाइल हैक हो गए। सभी का मोबाइल काम करना बंद कर दिया। धारकों ने आनन-फानन में साइबर सेल के टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत की। साथ ही साइबर थाने में आवेदन दिया।
कैसे फैलाया साइबर जाल?
साइबर डीएसपी ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि फर्जी एपीके फाइल के जरिए बैकडोर मालवेयर मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है, इससे मोबाइल का एक्सेस साइबर अपराधियों के पास चला जाता है और अपराधी मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग, ओटीपी, बैंकिंग ऐप्स व अन्य संवेदनशील जानकारी हासिल कर बैंक खातों से अवैध रूप से धन निकाल रहे हैं।
डीएसपी ने लोगों को गूगल प्ले स्टोर से आधिकारिक ऐप ही डाउनलोड करने की सलाह दी है। फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचने को कहा गया है।
साइबर पुलिस ने आम लोगों को आगाह करते हुए परामर्श भी जारी किया है। पीएम किसान रजिस्ट्रेशन व पीएम किसान योजना का फर्जी एपीके फाइल विभिन्न माध्यमों से शेयर किया जा रहा है, जिससे बचने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- PM Kisan 20th Installment: इंतजार हुआ खत्म! आ गई डेट, पीएम मोदी इस तारीख को करेंगे 20वीं किस्त का ऐलान?
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: गरीबों की थाली से निवाला हड़प रहे अमीर, मुफ्त अनाज योजना से जुड़ा हैरान करने वाला है ये मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।