Jahanabad: पंचायत भवन में कर्मचारियों से मारपीट की घटना के बाद सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर कहा- लौट आया जंगलराज
बिहार में अपराध के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस वक्त रंगदारी न देने पर सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है। यह घटना जहानाबाद प्रखंड के कंसुआ पंचायत भवन की है। जहां विशेष सर्वेक्षण शिविर में घुसकर शनिवार को हथियारबंद अपराधियों ने अमीन बालमुकुंद से काम के एवज में रंगदारी मांगी विरोध जताने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया।

संवाद सहयोगी, रतनी फरीदपुर, जहानाबाद : प्रखंड क्षेत्र के कंसुआ पंचायत भवन में संचालित विशेष सर्वेक्षण शिविर में घुसकर शनिवार को हथियारबंद अपराधियों ने अमीन बालमुकुंद से काम के एवज में रंगदारी मांगी, विरोध जताने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया।
इस दौरान एक अपराधी अमीन पर पिस्तौल ताने रखा ताकि वो इधर-उधर भाग नहीं सकें। मोबाइल भी छीन ली।
रंगदारी के लिए कर्मचारियों को धमकी
अपराधियों ने धमकी दी कि उनके क्षेत्र में काम करना है तो रंगदारी देनी होगी। बिना उनसे पूछे अगर काम किया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। अपराधियों की संख्या 10-12 के आसपास थी।
मौके पर मौजूद पूर्व शिविर प्रभारी गौरव मौर्य बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की। शोर सुन सभी कर्मी जुटने लगे तो सभी अपराधी पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले।
जंगलराज का दौर बिहार में वापस लौट आया है
जहानाबाद के कंसुआ पंचायत भवन के सर्वे कार्यालय में घुसकर बाढू यादव ने धमकियाँ देते हुए सर्वे अमीन बालमुकुंद शर्मा पर रिवॉल्वर तान दी...अमीन बालमुकुंद शर्मा ने जब समझाने की कोशिश की तो उनकी पिटाई कर दी...
बिहार में सरकार का इकबाल खत्म,… pic.twitter.com/4XAMIxzx2J
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) August 20, 2023
मारपीट का वीडियो वायरल
इस दौरान किसी कर्मी ने मारपीट की घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रेकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित है।
मामले को लेकर समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर थाना अंतर्गत पितवारपुर नियामत गांव निवासी विशेष सर्वेक्षण अमीन बालमुकुंद ने थाने में केस दर्ज कराया है।
पहले भी हो चुका विवाद
इसमें खैरुचक मठिया गांव निवासी बाड़ू यादव उर्फ ओम प्रकाश कुमार सहित 10 -12 लोगों को आरोपित किया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बालमुकुंद व गौरव मौर्य को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी में भर्ती कराया।
अमीन ने पुलिस को बताया कि जब से वह वहां काम करने कर रहे हैं, तब से बाड़ू यादव उर्फ ओम प्रकाश कुमार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। पूर्व में भी आरोपित ने अपनी जमीन के सर्वे को लेकर कई बार गाली गलौज व हाथापाई की थी। पुलिस से इसकी शिकायत नहीं करने पर उसका मनोबल बढ़ता गया।
शनिवार को वह हथियार लेकर अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गया। रंगदारी मांगते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपित के विरुद्ध पूर्व से भी शकुराबाद थाने में कांड दर्ज है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
सम्राट चौधरी ने किया ट्वीट
अब इस मामले में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि जंगलराज का दौर बिहार में वापस लौट आया है।
उन्होंने लिखा कि जहानाबाद के कंसुआ पंचायत भवन के सर्वे कार्यालय में घुसकर बाढू यादव ने धमकियां देते हुए सर्वे अमीन बालमुकुंद शर्मा पर रिवॉल्वर तान दी...अमीन बालमुकुंद शर्मा ने जब समझाने की कोशिश की तो उनकी पिटाई कर दी...'
उन्होंने आगे लिखा कि बिहार में सरकार का इकबाल खत्म, गुंडों, अपराधियों का राज...जंगलराज रिटर्न…'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।