Crime news: जहानाबाद में जमीनी विवाद में एक युवक को पेट में मारी गोली, पीएमसीएच रेफर
जख्मी युवक मां रिंकू देवी ने बताई कि हम अपने खेत में धान रोप रहे थे जिसके बाद गांव के गोतिया कमलेश यादव जुगल यादव अनिल यादव सभी लोग मिलकर आए और रोपा हुआ धान खेत में जाकर उखाड़ दिए जब हम खेत पर दोबारा रोपने गए तो हो हल्ला सुनकर मेरे पति उमेश यादव बचाने आए तो उनका मारपीट कर सर फाड़ दिया।

जागरण संवाददाता,जहानाबाद। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मिस्रगंज गांव शनिवार के दिन जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसके बाद हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे तो आनन-फानन में सदर अस्पताल में जख्मी युवक को भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया।
जख्मी युवक मां रिंकू देवी ने बताई कि हम अपने खेत में धान रोप रहे थे, जिसके बाद गांव के गोतिया कमलेश यादव, जुगल यादव, अनिल यादव सभी लोग मिलकर आए और रोपा हुआ धान खेत में जाकर उखाड़ दिए, जब हम खेत पर दोबारा रोपने गए तो, सभी लोग लाठी डंडा लेकर आया और मारपीट करने लगा, हो हल्ला सुनकर मेरे पति उमेश यादव बचाने आए तो उनका मारपीट कर सर फाड़ दिया। जिससे अचेत होकर जमीन पर गिर गए, जब उनको उठाकर हमलोग घर जाने लगे तो रास्ता में ही गोली चलाने लगा, जिसमे मेरा लड़का 20 वर्षीय राजीव कुमार को पेट में गोली लग गया, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
आसपास के लोग जुटे तो आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर हालत में युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं मेरे पति उमेश यादव की इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि घटना सूचना प्राप्त हुआ है, पुलिस छानवीन में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।