Bihar Police: छठ पूजा के दौरान ड्यूटी से गायब 50 पुलिसकर्मियों पर एक्शन, मांगा गया जवाब; वेतन पर भी रोक
छठ पूजा के दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले लगभग 50 पुलिसकर्मियों को एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने स्पष्टीकरण मांगते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी है। ड्यूटी से गायब रहने वालों में पुलिस अवर निरीक्षक से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिसकर्मियों को पुलिस केंद्र में स्पष्टीकरण के जवाब के साथ योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
ये पुलिसकर्मी भी थे ड्यूटी से गायब
महिला पुलिसकर्मियों को नहीं होगी परेशानी, 10 थानों में बैरक निर्माण शुरू
उधर, आरा में महिला पुलिसकर्मियों को थाना में ही रहने के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में पहल तेज हो गई है। भोजपुर जिले के करीब 10 थानों में महिला बैरक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। राज्य पुलिस बल में महिला पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैरक निर्माण कराया जा रहा है।
सनद हो कि विगत पांच सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुर आगमन के दौरान पुलिस भवन निर्माण निगम से जुड़ी करीब 12 योजनाओं का शिलान्यास किया था। इन योजनाओं पर करीब 15 करोड़ 66 लाख 57 हजार रुपये खर्च होंगे। इसमें दो थाना भवन से लेकर दस थानों में महिला बैरक का निर्माण का कार्य शामिल है।
इस योजना से करीब एक दर्जन थाने लाभांवित होंगे। टाउन, मुफस्सिल, नवादा, कोईलवर, बड़हरा , जगदीशपुर, पीरो, अजीमाबाद, उदवंतनगर एवं शाहपुर समेत दस थानों में 59-59 लाख रुपये की लागत से 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण होगा।
मुफस्सिल व टाउन में जेसीबी की मदद से मलवा हटाने एवं खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। महिला बैरक में स्नान घर, शौचालय एवं रसोई घर आदि की व्यवस्था होगी। जो महिला पुलिसकर्मी बच्चे के साथ रहना चाहेंगी, उसके लिए सिंगल एवं डबल बेड की भी व्यवस्था रहेगी।
ड्यूटी एवं बच्चों की देखभाल दोनों एक साथ कर सकेंगी। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के जरिए बैरक का निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में थानों में महिला बैरक नहीं होने से वहां कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
खवासपुर व बबुरा थाना का भी होगा निर्माण
पांच करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से खवासपुर थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण, पांच करोड़ 11 लाख की लागत से बबुरा थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।