Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: किडनी मरीजों को राशन कार्ड दे रहा राहत, मुफ्त में डायलिसिस; बस करना होगा ये काम

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 04:43 PM (IST)

    Bihar News सरकारी अस्पताल में राशन कार्ड गरीबों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। राशन कार्ड के सहारे पिछले चार वर्षों से किडनी की बीमारी से ग्रसित लोग मौत को मात दे रहे हैं। सदर अस्पताल में डायलिसिस राशन कार्ड में नाम होने पर मुफ्त होता है। जबकि निजी अस्पताल में एक बार डायलिसिस का खर्च 5 से 7 हजार रुपया आता है।

    Hero Image
    राशन कार्ड से मुफ्त में डायलिसिस (जागरण)

    जागरण संवाददाता, अरवल। Bihar News: सरकारी अस्पताल में राशन कार्ड गरीबों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। राशन कार्ड के सहारे पिछले चार वर्षों से किडनी की बीमारी से ग्रसित लोग मौत को मात दे रहे हैं। सदर अस्पताल में डायलिसिस राशन कार्ड में नाम होने पर मुफ्त होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि, निजी अस्पताल में एक बार डायलिसिस का खर्च 5 से 7 हजार रुपया आता है। निजी चिकित्सालय में डायलिसिस कराना गरीब मरीजों के लिए संभव नहीं होता। सरकार की यह योजना गरीबों के लिए जीवन देने वाली साबित हो रहा है।

    सदर अस्पताल में अपोलो डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन मई 2020 में हुआ था। डायलिसिस के लिए पांच बेड है। तीन बेड पर सामान्य और एक बेड पर हेपेटाइटिस बी और एक बेड पर हेपेटाइटिस सी से ग्रसित किडनी मरीज की डायलिसिस की जाती है।

    केंद्र में एक चिकित्सक सहित छह कर्मी तैनात हैं। सेंटर इंचार्ज रंजीत कुमार यादव ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारी को 279 और जिनके पास आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड नहीं है उन्हें 1779 रुपया में डायलिसिस होता है। जबकि राशन कार्ड धारी को मुफ्त होता है।

    ये भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'बिहार में यादव समाज को...', तेजस्वी यादव के बयान से सियासी भूचाल; अब क्या करेगी BJP और जेडीयू?

    Pappu Yadav: नायक के अनिल कपूर के एक्शन में पप्पू यादव, तुरंत दे दिया ये ऑर्डर; जमकर होने लगी तारीफ