Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'बिहार में यादव समाज को...', तेजस्वी यादव के बयान से सियासी भूचाल; अब क्या करेगी BJP और जेडीयू?

    Bihar Politics बिहार में लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अब तेजस्वी यादव फिर से एक्टिव हो गए हैं। तेजस्वी यादव अब एक बार फिर से यादव की राजनीति करते नजर आए। तेजस्वी यादव ने छपरा गोलीकांड को लेकर यादव समाज के बारे में बड़ी बात कह दी। उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को जमकर घेरा।

    By Sanjeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 14 Jun 2024 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। तेजस्वी यादव ने मीडिया में आज नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार गोलियां चल रही हैं, लगातार हत्याएं हो रही हैं। यह साफ दिखाता है कि कानून जो है पूरी तरह से अपना काम नहीं कर पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यादव समाज के लोगों को गोलियां मारी जा रही: तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार जो है पूरी तरह से घिरी हुई है। छपरा में तो लगातार ऐसी घटना हो रही है कि यादव समाज के लोगों को ही वहां गोलियां मारी जा रही है। पूरे बिहार में देखिए, हर घटनाक्रम को हमने आपलोगों के सामने रख दिया है। बिहार में पूरी तरह से अपराधीकरण हो गया है। बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है।

    सरकार में बैठे लोगों को कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं: तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार में किसी लोगों को कानून व्यवस्था से कोई मतलब ही नहीं है कि कैसे इसे ठीक किया जाए। लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करनी होगी।

    ये भी पढ़ें

    Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...

    Shambhavi Choudhary: तेजस्वी यादव के चौके पर शांभवी चौधरी ने लगाया छक्का, मंत्रालय को लेकर दिया करारा जवाब