Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arwal News: अरवल में आएगी औद्योगिक क्रांति, 257 एकड़ में खुलेगी इंडस्ट्री, 36 करोड़ की योजना

    Arwal News अरवल जिले में 257 एकड़ भूमि पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा जिसके लिए 36 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कोरियम मौजा में जमीन का चयन किया गया है जिसमें सरकारी और निजी दोनों भूमियाँ शामिल हैं। इस क्षेत्र के विकास से सूक्ष्म लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

    By shiv kumar mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 16 Apr 2025 03:22 PM (IST)
    Hero Image
    अरवल में खुलेगी 36 करोड़ की इंडस्ट्री (जागरण)

    जागरण संवाददाता, अरवल। Arwal News: अरवल जिले में 257 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए सदर प्रखंड के कोरियम मौजा में भूमि का चयन किया गया है। इस भूमि चयन रिपोर्ट को राज्य मुख्यालय स्थित उद्योग विभाग को भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि का प्रकार चयनित भूमि में 170 एकड़ 56 डिसमिल सरकारी है, जिसका म्यूटेशन हो रहा है, और 87 एकड़ 29 डिसमिल निजी भूमि है। निजी भूमि के अधिग्रहण के लिए उद्योग विभाग ने जिला पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजा है, जिसके बाद जल्द ही अधिग्रहण किया जाएगा।

    विकास कार्य

    जिले में बियाडा के अधीन औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा। यहां उद्यम स्थापित करने के लिए सड़क, बिजली, ड्रेनेज, चहारदीवारी और प्लग एंड प्ले शेड जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।

    निवेश और संभावनाएँ

    उद्योग विभाग के प्रधान लिपिक राजेश कुमार ने बताया कि 36 करोड़ रुपये की राशि से औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा। इससे सूक्ष्म और लघु उद्योगों की स्थापना की संभावना बढ़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

    सरकार का सहयोग

    भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय और बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से स्थानीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

    आर्थिक उन्नति

    औद्योगिक क्षेत्र के विकास से सदर प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है, और जिले की आर्थिक उन्नति होगी। साथ ही मजदूरों का पलायन भी रुकेगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Kisan News: बिहार के इस जिले के 4474 किसानों का बनाया जाएगा विशिष्ट पहचान पत्र, प्रक्रिया हुई शुरू

    Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद में बसाया जाएगा औद्योगिक शहर, इस जगह 400 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण