Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरवल शहर में एनएच पर वाहनों का अधिक दबाव, बालू दले ट्रकों के आने से हो रहा बुरा हाल

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 03:41 PM (IST)

    अरवल शहर में यातायात पुलिस हर दिन एनएच पर जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती है उसके बाद भी हालात वही हैं। शहीद भगत सिंह चौक पर हर एक मिनट में चार बालू लो ...और पढ़ें

    Hero Image
    अरवल के लोग हर दिन लगने वाले जाम से परेशान

    जागरण संवाददाता, अरवल। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यातायात पुलिस हर दिन एनएच पर मशक्कत करती दिखती है, लेकिन जाम के झाम से शहरवासियों को नहीं बचा पाती। एनएच पर वाहनों का इतना दबाव है कि शहीद भगत सिंह चौक पर हर एक मिनट में चार बालू परिवहन करने वाले बड़े ट्रकों का आवागमन होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो-लेन सड़क बनी जाम की वजह

    इसके अलावा यात्री बस, कार, ई रिक्शा, ऑटो सहित अन्य छोटे-बड़े एक दर्जन वाहन गुजरते हैं। सड़क दो-लेन होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। दूसरा सबसे बड़ा कारण, भोजपुर जिले के नदी घाटों से बालू उठाव करने वाले ट्रकों की आवाजाही है।

    टोल टैक्स से बचने के लिए गुजरते हैं ट्रक

    पटना जाने वाले ट्रक चालक कोईलवर के पास बने टोल टैक्स से बचने के लिए एनएच 33 से जहानाबाद होते हुए पटना जाते हैं, एनएच पर वाहनों के भारी दबाव के कारण ही हर दिन जाम लगता है। यहां से गुजरने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। 

    बाईपास की मांग हुई तेज

    शहर के झुन्नू सिंह, वीरेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, गौरव सिंह ने कहा कि जबतक अरवल में बाईपास का निर्माण नहीं होगा तब तक जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिलेगी। 

    लोगों को हो रही परेशानी

    बालू घाट बंद होने के बाद भी औरंगाबाद से पटना जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम ही रहता है। इसकी वजह से यहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर दिन जाम की वजह से लोगों का समय बर्बाद होता है। 

    बस स्टैंड का शहर से बाहर होना जरूरी

    शहर के बीचोबीच ही बस पड़ाव है, जहां से जहानाबाद, आरा, पटना और औरंगाबाद जाने वाली बस खुलती हैं। स्टैंड जाने के लिए वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर महावीर चौक से मुड़कर बस स्टैंड में पहुंचते हैं। 

    मोड़ पर सड़क संकीर्ण होने के कारण महावीर चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। बस स्टैंड शहर के बाहर होना चाहिए। इससे लोगों को हर दिन लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। 

    क्या कहते हैं पदाधिकारी

    शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति दोनों एनएच पर की गई है। व्यवसायियों द्वारा शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री लगाने के लिए ज्ञापन दिया गया था, जिसे वरीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया गया है।

    पवन कुमार सिंह , डीएसपी यातायात

    ये भी पढ़ें

    Akshara Singh: अक्षरा सिंह के स्टेज शो में भीड़ बेकाबू, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; कुर्सियां भी तोड़ी

    Bihar News: अधिकारियों की सुस्ती का शिकार कचरा प्रोसेसिंग यूनिट भवन, चार महीने से कर रहा उद्घाटन का इंतजार