Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News : हड्डा के झुंड का हमला होते ही मची चीख-पुकार, काटने से सात साल के बच्चे की मौत; दो बेहोश

    By Rajat KumarEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 06:32 PM (IST)

    Bihar News In Hindi बिहार के गोपालगंज जिले में हड्डा (ततैया) के काटने के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं उसके साथ खेल रहे दो अन्य बच्चे बेहोश हो गए। दोनों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी ने हड्डा के घोंसले में ईंट मार दी थी। इसके बाद हड्डा ने हमला किया।

    Hero Image
    Bihar News : हड्डा के झुंड का हमला होते ही मची चीख-पुकार, काटने से सात साल के बच्चे की मौत

    संवाद सूत्र, बरौली (गोपालगंज)। Bihar News In Hindi : बिहार के गोपालगंज जिले में हड्डा (ततैया) के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चे बेहोश हो गए। घटना शुक्रवार को घटी।

    जानकारी के मुताबिक, जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में घर के पास खेल रहे तीन बच्चों पर हड्डा के झुंड ने हमला कर दिया था। इस दौरान उनके काटने से तीनों बच्चे अचेत हो गए।

    दो बच्चे गोरखपुर रेफर

    अचेतावस्था में सभी बच्चों को इलाज के लिए बरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, दो बच्चों की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, सोनवर्षा गांव निवासी लालटेन पटेल के पुत्र अनुष कुमार अपने पड़ोसी दो बच्चों के साथ घर के पास खेल रहा था। इस दौरान अचानक झोपड़ी में लगा हड्डा के घोंसले में किसी ने ईंट मार दी।

    इस कारण घोंसले से निकलकर हड्डा के झुंड ने सात वर्षीय अनुष कुमार, सात वर्षीय मोहित पटेल व छह वर्षीय रितिक पटेल को काटना शुरू कर दिया।

    रोते-बिलखते परिजन। फोटो- जागरण

    बच्चों के बीच मची चीख-पुकार

    बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास की महिलाएं मौके पर पहुंचीं। उन्होंने किसी तरह से बच्चों को बचाया और अचेतावस्था में उन्हें इलाज के लिए बरौली पीएचसी में गुरुवार की देर शाम को इलाज के लिए भर्ती कराया।

    यहां चिकित्सकों ने अनुष कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों अन्य बच्चों की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। वहीं, बच्चे की माैत के बाद मां रिंकी देवी सहित पूरे स्वजन का का रो-रोकर बुरा हाल है।

    यह भी पढ़ें : Bihar News: बेगूसराय की हवा में भी घुला दिल्ली जैसा जहर, 315 के खतरनाक स्तर पर पहुंचा एक्यूआई

    यह भी पढ़ें : Bihar News : दिवाली और छठ पर्व पर बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और समय