Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News : दिवाली और छठ पर्व पर बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और समय

    By Chandra Bhushan Singh ShashiEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 05:40 PM (IST)

    Bihar News बिहार के लिए दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में रेलवे ने नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसी तरह यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए हाजीपुर के रास्ते समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

    Hero Image
    Bihar News : दिवाली और छठ पर्व पर बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और समय

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Bihar News : दीपावली और छठ त्योहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों (Bihar Special Trains) का परिचालन किया जा रहा है।

    इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

    15.50 बजे पहुंचेगी पटना जंक्शन

    रेलवे सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 02246 नई दिल्ली-पटना गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (New Delhi Patna Gati Shakti Festival Superfast Special Express) नई दिल्ली से 10, 11, 14, 15, 16 एवं 17 नवंबर को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे कानपुर सेंट्रल, 09.45 बजे प्रयागराज, 12.50 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 14.00 बजे बक्सर एवं 14.48 बजे आरा रुकते हुए 15.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 02245 पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 11, 12, 15, 16, 17 एवं 18 नवंबर को पटना से 19.00 बजे खुलकर,19.45 बजे आरा, 20. 38 बजे बक्सर, 21.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, अगले दिन 00.45 बजे प्रयागराज एवं 03.35 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए 10.30 बजे नई दिल्ली पहंचेगी। इस स्पेशल में 3ई के 20 कोच होंगे।

    हाजीपुर के रास्ते समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

    दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन की जा रही है।

    इसी क्रम में दानापुर-पुणे के बीच 01039/01040 एवं 01415/01416, दानापुर-वलसाड के बीच 09025/09026, दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/01410 और समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Samastipur Lokmanya Tilak Terminus Special Train) के बीच 01043/01044 ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

    रेलवे सूत्रों के अनुसार समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच गत 19 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 01043 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंच रही है।

    वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.30 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है।

    यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकती है।

    यह भी पढ़ें : Bihar: दो जिलों का कोटा पूरा अब इन जगहों पर शुरू की गई पानी की सप्‍लाई, खरीफ फसल की पटवन को लेकर फैसला

    यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: आवास की राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर होगी प्राथमिकी, ब्याज सहित वसूले जाएंगे पैसे