Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SP के पास पहुंचा सामूहिक दुष्‍कर्म का वीडियो तो मचा हड़कंप, लड़की ने सुनाई वहशी प्रेमी के जुल्म की दास्‍तां

    By Rajat KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 07:13 PM (IST)

    Gopalganj SP Took Notice Of Gang Misdeed Viral Video युवती को स्‍कूल के दौरान जिस लड़के से प्‍यार हुआ उसी ने उसकी आबरू से खिलवाड़ किया। वहशी प्रेमी यही पर नहीं रुका और उसने लड़की को अपने दोस्‍तों के हवाले कर द‍िया।

    Hero Image
    SP के पास पहुंचा सामूहिक दुष्‍कर्म का वीडियो तो मचा हड़कंप, लड़की ने सुनाई वहशी प्रेमी के जुल्म की दास्‍तां

    गोपालगंज, जागरण संवाददाता: कुचायकोट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती को उसके ही गांव के तीन और पड़ोस के गांव के दो युवकों ने फोन कर बुलाने के बाद गांव में ही एक कमरे में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसा‍रित कर दिया। वीडियो प्रसा‍रित होने के बाद मंगलवार को युवती के बयान पर पांच युवकों के खिलाफ प्राथमिकी कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती को स्कूल में ही एक लड़के से प्यार हो गया था।

    प्रेमी के कुछ और थे इरादे, प्रेमिका थी अंजान

    कुछ दिन बीतने के बाद युवती को उसके प्रेमी ने फोन कर बुलाने के बाद एक कमरे में ले जाकर अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान तीन युवकों के दुष्कर्म करने का वीडियो अन्य दो युवकों ने बनाया।

    वीडियो बनाने वाले युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना के करीब दो माह बाद उसे प्रसा‍रित करने की धमकी देते हुए युवती को फिर से हवस का शिकार बनाने के लिए बुला रहे थे, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। इसके बाद युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म के वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसा‍रित कर दिया।

    वीडियो एसपी के पास पहुंचा तो मचा हड़कंप

    वीडियो प्रसा‍रित होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर ने पीड़ित युवती से संपर्क कर उसे थाना पर बुलाने के बाद उसका बयान लेने के बाद पांच आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।