Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथुआ- भटनी रेलखंड पर ट्रेन शुरू, पर सभी टिकट काउंटर बंद

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 09:08 PM (IST)

    यात्री मुफ्त में सफर का ले रहे मजा किसी भी स्टेशन पर नहीं मिल रहा टिकट तकनीकी गड़बड़ी से नहीं मिल रहा टिकट सुधार के प्रयास जारी।

    Hero Image
    हथुआ- भटनी रेलखंड पर ट्रेन शुरू, पर सभी टिकट काउंटर बंद

    संवाद सूत्र, फुलवरिया(गोपालगंज) : हथुआ- भटनी रेलखंड पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की बल्ले बल्ले है। इस रूट पर डीएमयू ट्रेन में मुफ्त में सफर करने का यात्री मजा ले रहे हैं। इस रेलखंड के किसी भी रेलवे स्टेशन पर टिकट नहीं मिल रहा है। टिकट नहीं मिलने से यात्री बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर रहे हैं। वहीं रेल प्रशासन की इस लापरवाही से रेलवे को राजस्व का चूना लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगने के बाद 22 मार्च 2020 से हथुआ-भटनी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। एक सप्ताह पूर्व रेलखंड पर फिर से डीएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। लेकिन, रेलखंड के पंचदेवरी, बथुआ बाजार , फुलवरिया, सेलार खुर्द तथा लाइन बाजार सहित किसी भी स्टेशन पर टिकट नहीं मिल रहा है। टिकट काउंटर पर जाने पर टिकट नहीं होने की बात कही जाती है। टिकट लेकर चलने वाले यात्री टिकट नहीं मिलने के कारण बिना टिकट के डरे सहमे ट्रेन में सफर करते हैं। मुफ्त में सफर करने के दौरान इन यात्रियों को आगे कहीं टिकट चेकिग में पकड़े जाने का भय बना रहता है। वहीं जो यात्री बिना टिकट के चलने के आदी हैं, उनकी बल्ले-बल्ले है। रेल प्रशासन की गलती के कारण रेलवे को राजस्व का चूना लग रहा है। इस संबंध में दूरभाष पर वाणिज्य निरीक्षक सिवान गणेश यादव से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते हाल्ट स्टेशन से टिकट की बिक्री शुरू नहीं हो सकी है। दो तीन दिन के अंदर सभी स्टेशनों से टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी।