Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: घट जाएगी गोपालगंज से बेतिया समेत इन शहरों की दूरी, नए साल पर मिलेगी नई सड़क की सौगात

    By Mithilesh TiwariEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 04:38 PM (IST)

    Bihar News नए साल में शहर को मंगलपुर पुल से जोड़ने वाली टू लेन सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि दिए जाने का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है। इसके लिए सरकार के स्तर पर 28 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। ताकि लोगों को मुआवजा राशि देकर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।

    Hero Image
    घट जाएगी गोपालगंज से कई शहरों की दूरी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। नए साल में शहर को मंगलपुर पुल से जोड़ने वाली टू लेन सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि दिए जाने का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए सरकार के स्तर पर 28 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। ताकि लोगों को मुआवजा राशि देकर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। इस नए टू लेन सड़क के निर्माण के साथ ही जिला मुख्यालय से बेतिया की दूरी काफी कम हो जाएगी।

    जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से बेतिया की दूरी एनएच-27 के रास्ते काफी अधिक है। जादोपुर के समीप मंगलपुर में गंडक नदी पर पुल बन जाने के कारण यह दूरी काफी कम हो गई है। मंगलपुर पुल तक जाने के लिए पूर्व में बनी सड़क सिंगल लेन की होने के कारण बड़े वाहनों का परिचालन नहीं हो पाता है।

    ऐसे में सरकार ने गोपालगंज को मंगलपुर पुल से जोड़ने के लिए नई सड़क के निर्माण का निर्णय लिया। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय स्तर पर इस नए पथ के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

    इसके तहत जमीन अधिग्रहण के बाद जादोपुर शुक्ल गांव के 151 व जादोपुर दुखहरण गांव के 62 लोगों व विशुनपुर गाव के 177 लोगों को मुआवजा राशि का भुगतान अंतिम दौर में पहुंच गया है।

    जीन बाबा के समीप से निकल रही नई सड़क

    गोपालगंज से जादोपुर जाने वाली मुख्य पथ पर कररिया गांव के समीप स्थित जीन बाबा स्थान के समीप से नई टू लेन सड़क निकल रही है। यह सड़क जादोपुर बाजार के बाहर से ही होते हुए मंगलपुर पुल तक पहुंचेगी। इस कारण बेतिया या चंपारण के विभिन्न इलाकों की यात्रा बड़े वाहनों से भी आसान हो जाएगी। साथ ही इस मार्ग से बस आदि वाहनों का भी परिचालन प्रारंभ हो जाएगा।

    46 एकड़ से अधिक जमीन का दिया गया मुआवजा

    जिला भू-अर्जन विभाग के आंकड़ों की मानें तो इस नई सड़क के लिए 46 एकड़ से भी अधिक जमीन की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है। जिन गांवों की जमीन का के लिए मुआवजा गया है, उनमें सबसे अधिक जमीन विशुनपुर गांव में है। इसके अलावा जादोपुर शुक्ल व जादोपुर दुखहरण गांव की जमीनों का मुआवजा भुगतान किया गया है।

    किस शहर की कितनी रह जाएगी दूरी (किमी में)

    शहर का नाम - पुरानी दूरी -   नई दूरी

    बेतिया            125                    46

    अरेराज          105                     42

    बगहा             250                   180

    रक्सौल          148                      65

    वाल्मीकिनगर  265                     180

    यह भी पढ़ें

    Bihar News : साधु यादव की बेटी बनी दुल्हन; BJP सांसद तो दिखे पर लालू परिवार नहीं पहुंचा मामा के घर, देखिए Photos

    BPSC Teacher Joining: केके पाठक के आदेश को ठेंगा, 514 शिक्षकों ने गांव में नौकरी ज्वॉइन करने से किया इनकार; लगी इस्तीफे की झड़ी