Bihar News: गोपालगंज में 176 लीटर शराब के साथ सात युवक गिरफ्तार, पुलिस ने पांच बाइक भी की जब्त
विशंभरपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दानचक पैक्स गोदाम के पास वाहन जांच के क्रम में 176.75 लीटर शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच बाइक भी जब्त की। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया।

संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)। विशंभरपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दानचक पैक्स गोदाम के पास वाहन जांच के क्रम में 176.75 लीटर शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच बाइक भी जब्त की।
पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के दानचक पैक्स गोदाम के बाद पास सघन जांच अभियान चलाया।
इस जांच अभियान में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे सात लोगों को 176.75 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच बाइक भी जब्त की।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में विशंभरपुर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटिहिनिया गांव निवासी महेश कुमार, इसी गांव के रोहित कुमार, बरौली थाना क्षेत्र के छोटका बढेया नया टोला गांव निवासी गिरीश सहनी, जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू बिशनपुर गांव निवासी परमानंद साहनी, बलिवन सागर गांव निवासी धनु मुसहर, तथा जादोपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी बटेश्वर यादव और अखिलेश चौधरी शामिल हैं।
पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें -

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।