Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: गोपालगंज में बदमाशों का आतंक! महिला को कागज का बंडल थमा उचक्कों ने उड़ाए 40 हजार

    By Rajat KumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 04:03 PM (IST)

    महिला को कागज का बंडल थमाकर उचक्कों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिए। यह घटना बिहार के गोपालगंज की है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि महिला से बैंक में जमा करने के बहाने बदमाशों ने पैसे लिए थे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में थावे रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की गोपालगंज शाखा से रुपये की निकासी कर लौट रही महिला को बाइक सवार उचक्कों ने अपना शिकार बना लिया।

    कागज का बंडल थमाकर उनके पास रखे 40 हजार रुपये उड़ा लिए। इस घटना के बाद पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी करने के बाद नगर थाने पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    बैग में पैसे रखकर बाहर निकली महिला

    जानकारी के अनुसार, मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही गांव निवासी जमानती देवी बीते चार सितंबर को बैंक ऑफ इंडिया की गोपालगंज शाखा से 40 हजार रुपये निकाल कर बैग में रखने के साथ ही बैंक से बाहर निकली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान महिला को बैंक से बाहर निकलते देखकर बाइक सवार दो उचक्कों ने उनके पास पहुंचकर कागज का बंडल थमा दिया। इसके बाद झांसे में लेकर बैंक में जमा करने की बात कहते हुए 40 हजार रुपये महिला से लिए और फरार हो गए।

    कागज का बंडल लेकर थाना पहुंची महिला

    इस बाद महिला कपड़ा में बंधा कागज का बंडल लेकर नगर थाना पहुंची। वहां घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।

    इसके बाद नगर थाना की पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके बाद महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि महिला को झांसा देने के बाद उचक्कों ने पैसा उड़ाने का कार्य किया है। पुलिस मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है।