Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा; इन लोगों पर होगा एक्शन

    गोपालगंज में 3 फरवरी को सरस्वती पूजन से पहले प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। 1200 से अधिक जवान तथा करीब तीन सौ पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। साथ ही बिना लाइसेंस के पंडाल लगाने वाले और डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

    By Mithilesh Tiwari Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 02 Feb 2025 11:57 AM (IST)
    Hero Image
    सरस्वती पूजन के लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। सरस्वती पूजा में पूरे जिले में पर्याप्त चौकसी रहेगी। पूजा को देखते हुए पूरे जिले में तैनात 247 दंडाधिकारी सोमवार को योगदान करेंगे। इसके अलावा 1,200 से अधिक जवान तथा करीब तीन सौ पुलिस पदाधिकारियों को भी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया है। इस बीच प्रशासनिक स्तर पर संवेदनशील इलाकों में कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 फरवरी को सरस्वती पूजा

    तीन फरवरी को सरस्वती पूजा का आयोजन जिले में किया जाएगा। सरस्वती पूजा में पूरे जिले में छोटे-बड़े बड़ी संख्या में पूजा पंडाल स्थापित किए जा रहे हैं।

    मां सरस्वती की मूर्ति बनाते मूर्तिकार।

    प्रशासनिक स्तर पर पूजा पंडालों के साथ ही आसपास के इलाकों में नजर रखने के लिए पूजा के दिन से प्रतिमा विसर्जन कार्य की समाप्ति तक दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।

    तमाम दंडाधिकारियों को निर्धारित किए गए स्थान पर योगदान करेंगे। प्रशासन ने पर्व को देखते हुए संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश जारी किया है।

    जिलाधिकारी व एसपी ने पर्व को देखते हुए संयुक्त आदेश जारी किया है। इसमें धार्मिक अनुष्ठान व पूजा में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।

    बिना लाइसेंस पंडाल स्थापित करने वालों पर कार्रवाई

    साथ ही बगैर लाइसेंस से पूजा पंडाल स्थापित करने तथा मूर्ति विसर्जन जुलूस में भाग लेने वाली पूजा समितियों पर कार्रवाई का निर्देश जारी किया है।

    प्रतिमा विसर्जन में रूट का अनुपालन अनिवार्य

    प्रशासनिक स्तर पर मूर्ति विसर्जन का जुलूस निर्धारित किए गए रूट से ही ले जाने का निर्देश जारी किया है। प्रशासनिक स्तर पर मूर्ति विसर्जन जुलूस का लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने निर्धारित रूट का अक्षरश: अनुपालन कराने का निर्देश जारी किया है।

    सदर अनुमंडल में 127 दंडाधिकारी

    पर्व को देखते हुए सदर अनुमंडल क्षेत्र में 127 स्थानों पर दंडाधिकारियों की तैनाती का निर्देश दिया है। इसके अलावा हथुआ अनुमंडल में भी 120 दंडाधिकारी तैनात होंगे। प्रत्येक दंडाधिकारी के साथ -4 का फोर्स भी तैनात करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी।

    नियंत्रण कक्ष कक्ष से रखी जाएगी निगरानी

    सरस्वती पूजा को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा, जो चौबीस घंटे काम करेगा। यहां आठ-आठ घंटे की पाली में वरीय पदाधिकारी के अलावा दंडाधिकारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है। ताकि पूजा के दौरान पूरे जिले की निगरानी रखी जा सके।

    उपलब्ध कराना होगा खैरियत प्रतिवेदन

    सरस्वती पूजा में संबंधित पदाधिकारियों को दैनिक खैरियत प्रतिवेदन उपलब्ध कराना होगा। बीडीओ व थानाध्यक्ष संबंधित एसडीओ व एसडीपीओ को प्रतिवेदन देंगे। इसी प्रकार एसडीओ व एसडीपीओ जिले को खैरियत प्रतिवेदन प्रत्येक दिन उपलब्ध कराएंगे।

    रात के दस बजे के बाद नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर

    सरस्वती पूजा में दिन के छह बजे से रात के दस बजे के बीच ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति होगी। रात के दस बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे। लाउडस्पीकर बजाने के दौरान भी इसके लिए निर्धारित नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। इस बीच डीजे व आर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, सुधा की तर्ज पर खुलेगा तरकारी आउटलेट; मिलेंगी ताजी सब्जियां

    Budget 2025: बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले, सात बड़ी घोषणाएं, पढ़ें क्या है खास