गोपालगंज में दारोगा का ऑडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, एसपी ने कर दिया सस्पेंड
गोपालगंज जिले के हथुआ थाना में तैनात एक दारोगा और थाने के ड्राइवर का पैसे के लेन-देन का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि दारोगा ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रिश्वत ली थी। मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

संवाद सूत्र, हथुआ (गोपालगंज)। हथुआ थाना में पदस्थापित एक दारोगा व थाने के चालक का पैसे के लेनदेन करने का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।
यह ऑडियो वायरल होने के बाद रविवार को एसपी अवधेश दीक्षित ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।
ऑडियो में प्राथमिकी कराने को लेकर वादी की तरफ से दिए गए पैसे की लेनदेन की बात बताई जा रही है। हालांकि, इंटनरेट मीडिया पर प्रसारित ऑडियो की सत्यता की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।
जानकारी के मुताबिक, रतनचक गांव के सुजीत साह व सत्येंद्र मांझी के बीच हुए विवाद के मामले में प्राथमिकी कराने को लेकर हथुआ थाना में पदस्थापित दारोगा राधिका रमण व थाने में तैनात एक निजी चालक के बीच लेनदेन का आरोप सामने आया था।
प्रसारित ऑडियो में हथुआ थाना में सरकारी वाहन चलाने के लिए स्थानीय निजी चालक बताया जाता है। आरोप है कि निजी चालक ने दारोगा से जुड़े एक ऑडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
इसमें रुपये के लेनदेन की बात कही जा रही है। प्रसारित ऑडियो के आधार पर एसपी अवधेश दीक्षित ने दारोगा को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।